10 stolen motorcycles, आज फिर पकडी दो चोर सहित 10 चोरी की मोटरसाइकिलें
10 stolen motorcycles,Today again two thieves and 10 stolen motorcycles were caught.
दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में दी थी चेतावनी
पुलिस का दावा, वाहन चोरी के और गिरोह पर भी है नजर,जल्दी आ सकते हैं गिरफ्त में
10 stolen motorcycles, हरिद्वार जनपद में लगातार बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं के चलते एसएसपी हरिद्वार द्वारा थानों को घटनाओं पर शीघ्र लगाम लगाने और समाधान की चेतावनी दे दी थी तब से चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के सिलसिले को जारी रखते हुए कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआखेड़ा चैकपोस्ट के पास से 2 अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
10 stolen motorcycles, दोनों अभियुक्तों साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष,लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष से पूछताछ में मौके पर पकडी मोटर साइकिल कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करना बताया गया, पुलिस की पूछताछ में दोनों चोरों ने जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य 9 बाइक भी बरामद की।
चोरों से बरामद 4 मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत है अन्य 6 मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है ।10 stolen motorcycles,
बरामद मोटर साइकिलों में
1-मु0अ0सं0 1038/23 से सम्बन्धित मोटरसाइकिल
2-मु0अ0सं0 1040/2023 से सम्बन्धित मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस
3-मु0अ0सं0 1041/23 से सम्बन्धित मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्रो
4- मु0अ0सं0 1044/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धी मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना
5- स्पलैण्डर प्लस- 05,मोटरसाइकिल
6- मोटरसाइकिल स्पलैण्डर बरामद हुई हैं जबकि अन्य चारों मोटरसाइकिलों के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं उपलब्ध है।
चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने वाली टीम में-एसएचओ राजीव रौथान सहित,व0उ0नि0 मनोज गैरोला,उ0नि0 अंशुल अग्रवाल,उ0नि0 दीपक चौधरी,उ0नि0 हरीश गैरोला,हे0कानि0 रियाज अली,हे0कानि0 पंचम प्रकाश, हे0कानि0 भूपेन्द्र सिह,हे0कानि0 शूरवीर सिह,कानि0 किशोर,कानि0 टीकम सिह चौहान,कानि0 रविन्द्र सिह शामिल थे।10 stolen motorcycles.