जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, पौड़ी गढ़वाल में बाल सुरक्षा यात्रा अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल सुरक्षा पर आधारित नाटक की प्रस्तुति से छात्रों को बाल तस्करी, शोषण और बाल अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया।
आयोजित शिविर में सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी नाज़िश कलीम ने बच्चों को मानव तस्करी के विरुद्ध जागरुक करते हुये नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों हेतु विधिक सेवाएं) योजना 2015, पॉक्सो अधिनियम, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अधिकार, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) सहित विभिन्न बाल सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्कूली छात्रों में बाल तस्करी, शोषण व अन्य अपराधों के प्रति सजगता बढ़ाना और उन्हें उनके अधिकारों व सुरक्षा उपायों की जानकारी देना आवश्यक है। इस दौरान सभी छात्रों ने भविष्य में बाल अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भागीदारी का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर केस वर्कर प्रवीण कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, बाल कल्याण समिति सदस्य गंगोत्री देवी व सुनील राणा, जिला बाल संरक्षण इकाई से सागर लिंगवाल व प्रज्ञा नैथानी, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी निखिल डेविड, महिला एवं बाल सुरक्षा हेल्पलाइन प्रभारी उप निरीक्षक अनीता नेगी, उप निरीक्षक प्रवीण रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।