15 houses burnt, 15 मकान जल कर खाक,उत्तरकाशी में रिहायशी इलाके में लगी आग

15 houses burnt, to ashes, fire broke out in residential area in Uttarkashi.

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को मौके पर भेजा।

15 houses burnt, उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग को फैलने से रोक लिया गया है।

एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाने के अभियान में जुटी हुई है।

फाईल फोटो – साभार

15 houses burnt, लगभग 14 से 15 मकान आग से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी तथा प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को सालरा गांव भेजा है।

15 houses burnt,मौके पर मौजूद राजस्वकर्मी आगजनी से हुई क्षति का विस्तृत विवरण जुटा रहे हैं।
आग कैसे लगी अभी इसकी जांच होनी है तथा कितना नुक्सान इसके लिए भी जांच की जानी है हालांकि पहले राहत कार्य सर्वोपरि है जिसके लिए उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा को सालरा गांव भेजा गया है,15 houses burnt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *