2 youths drowned in Yamuna river, देहरादून – विकासनगर, यमुना नदी में डूबे 02 युवक, SDRF ने किये दोनों के शव बरामद।

2 youths drowned in Yamuna river, Dehradun – Vikasnagar, 02 youths drowned in Yamuna river, SDRF recovered the bodies of both.

 

2 youths drowned in Yamuna river, सेलाकुई में किसी कंपनी में कार्यरत दो युवकों की विकास नगर यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई ल
दोनों यहां घूमते हुए नहाने आये हुए थे।

आज दिनाँक 13 अप्रैल 2024 को CO विकासनगर कोतवाली द्वारा SDRF टीम को घटना की सूचना देते हुए कहा गया कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत कटापत्थर में दुमेद के पास 02 युवक नदी में डूब गये है, जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई,
2 youths drowned in Yamuna river,

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल नदी में उतरकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया ।

गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा दोनों युवकों के शवों को बरामद कर नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस का सुपुर्द किया गया।

उक्त दोनों युवक सेलाकुई में किसी कंपनी में कार्यरत थे मृतक.संदीप राणा S/O दीवान सिंह, उम्र 22 जनपद अल्मोड़ा
तथा,ऋतिक उपाध्याय, उम्र 23 वर्ष, जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले थे,2 youths drowned in Yamuna river देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *