38th National Games, ई-वेस्ट से निर्मित हो रहे हैं 38वें राष्ट्रीय खेलों के मैडल और पुरस्कार।
गो ग्रीन, राष्ट्रीय खेल का नारा है प्रकृति को बचाना है – रेखा आर्य
38th National Games, 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड की खेलमंत्री रेखा आर्य ने आज स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर में राष्ट्रीय खेलों के निमित तैयार हो रहे अस्थायी टैंट निर्माण का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों में दिए जाने वाले पदक समेत विभिन्न पुरस्कार, जो पूर्णतः ई-वेस्ट से निर्मित हुए हैं उनका भी निरीक्षण किया और इन पुरस्कार के ज़रिए उत्तराखंड की सभ्यता भी जन जन तक पहुँचे यह भी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपने सोशल हैंडल पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व में हमारा प्रयास है उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य बने, जो राष्ट्रीय खेलों में ग्रीन गेम्स की थीम को बढ़ावा देते हुए ई -वेस्ट से पदक और पुरस्कार देकर देश भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा , अजय अग्रवाल, राजेश ममगाईं समेत विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
V nice congrats 🎉🎉👏❤️❤️❣️❣️💖💜🌹