5 houses, destroyed टिहरी-घुत्तू गांव में मलवा आने से 5 घर और 5 गोशाला ध्वस्त कोई जनहानि नहीं।

5 houses, and 5 cow sheds destroyed due to debris falling in Tehri-Ghutthu village, no loss of life.

जगह-जगह मार्ग बंद,एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

5 houses destroyed, 21 अगस्त 2024 को टिहरी के धूत्तू गांव में भारी बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा आने के कारण पांच मकान और पांच गोशाला ध्वस्त हो गई,
आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी द्वारा घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गयी कि घुत्तू गांव में एक घर पर मलवा आ गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना पाते ही पोस्ट घनसाली से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक विजेन्द्र कुड़ियाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

5 houses, destroyed अत्यधिक वर्षा होने के कारण घत्तू मार्ग जगह-जगह बंद था, जिसे जेसीबी द्वारा खोला गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमे 05 गोशाला व 05 मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे लेकिन गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।, 5 houses, destroyed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *