5 trekkers of Sahastratal, सहस्त्रताल ट्रैकिंग दल के 5 ट्रैकर्स की मौत
SDRF ने किये शव बरामद, 11 सकुशल 6 अभी भी लापता।

5 trekkers of Sahastratal, trekking team died. SDRF recovered the bodies, 11 are safe and 6 are still missing.

रात्रि और खराब मौसम के चलते सर्चिंग ऑपरेशन रुका, सुबह फिर होगी खोज

सभी ट्रैकर्स उम्र दराज लोग हैं जिनमें से अब तक 11 महिला पुरुषों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

5 trekkers of Sahastratal, 29 मई को जनपद टिहरी व उत्तरकाशी के मध्य स्थित सहस्त्रताल ट्रैक पर गये 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल जो हिमालयन व्यू ट्रैकिंग ऐजेंसी, मनेरी से सहस्त्रताल ट्रैकिंग अभियान पर रवाना हुये थे,खराब मौसम के कारण रास्ता भटक गये थे।

एसडीआरएफ टीमों द्वारा अन्य बचाव ईकाइयों के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुये सहस्त्रताल ट्रेक में फॅसे 11 ट्रेकर्स को हैली के माध्यम से सकुशल रेस्क्यू किया गया जिनमें से 08 ट्रेकर्स को सहस्त्रधारा हैलीपैड एवं 03 को भटवाडी में सुरक्षित पहुँचाया गया जबकि 02 ट्रेकर्स स्थानीय गाइड के साथ पैदल मार्ग से बेस कैम्प कुश कल्याण से सिल्ला गांव की ओर चल पड़े,5 trekkers of

5 trekkers of Sahastratal, सहस्त्रताल ट्रैकिंग दल के 5 ट्रैकर्स की मौत SDRF ने किये शव बरामद, 11 सकुशल 6 अभी भी लापता।
5 trekkers of Sahastratal, सहस्त्रताल ट्रैकिंग दल के 5 ट्रैकर्स की मौत SDRF ने किये शव बरामद, 11 सकुशल 6 अभी भी लापता।

Sahastratal

आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा हेलीपैड पर मौजूद सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा द्वारा विस्तृत ब्रींफिग के उपरान्त 03 सदस्यीय एक हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू टीम को हैली के माध्यम से मय रेस्क्यू उपकरण के रेस्क्यू हेतु सहस्त्रताल ट्रेक रवाना किया गया था।

5 trekkers of Sahastratal, इसी क्रम में रेस्क्यू कार्य हेेतु एक अतिरिक्त बैकअप टीम को भी आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना किया गया था, SDRF सहित अन्य बचाव दलों की कड़ी मशक्कत के बाद 11 ट्रैकर्स को शीघ्र ही रेस्क्यू कर लिया गया,
एसडीआरएफ द्वारा सकुशल रेस्क्यू किये गये 11 ट्रेकर्स का विवरण निम्नवत है-
1. जय प्रकाश वी0एस0 उम्र- 61 वर्ष, निवासी गिरी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
2. भरत वी0, उम्र-53 वर्ष, निवासी हम्पी नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
3. अनिल भटा, उम्र-52, निवासी जोप नगर बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
4. श्री मधुकिरन रेडी, उम्र-52, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
5. श्रीमती शीना लक्ष्मी, उम्र-48, निवासी के.आर0पुरम बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
6. श्रीमती शौम्या के0, उम्र-31 वर्ष, निवासी बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
7. श्रीमती शिवा ज्योति, उम्र-45, निवासी एच0एस0आर0 बैंगलोर (वर्तमान में देहरादून में)
8. श्रीमती स्मूर्ति प्रकाश डोलास, उम्र-45, निवासी पूणे, महाराष्ट्र (वर्तमान में देहरादून में)
9. श्री विनायक एम0के0, उम्र-47, निवासी प्रीस्टीज सिटी, बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
10. श्री श्रीरामल्लु सुधाकर, उम्र-64, निवासी एस0आर0के0 नगर बैंगलोर (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
11. श्री विवेक श्रीधर, उम्र- 37 वर्ष, निवासी- बैंगलोर, (वर्तमान में भटवाड़ी में सुरक्षित)
इसी क्रम में 02 ट्रैकर्स वर्तमान में बेस कैम्प कुश कल्याण गांव में है जो पैदल सिल्ला गांव की ओर आ रहे है जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
1. नवीन ए, 40 वर्ष, निवासी- बैंगलोर
2. ऋतिका, 37 वर्ष, निवासी- बैंगलोर

उक्त के अतिरिक्त 05 मृतक ट्रेकर्स जिनके शव बरामद कर नटीण तहसील- भटवाड़ी, उत्तरकाशी लाये गये है-
1. श्रीमती आशा सुधाकर उम्र-71 वर्ष, निवासी बैंगलोर
2. श्रीमती सिन्धु, उम्र-45 वर्ष, निवासी बैंगलोर
3. श्रीमती सुजाता उम्र-51 वर्ष, निवासी बैंगलोर
4. श्री विनायक, उम्र-54 वर्ष, निवासी बैंगलोर, साउथ कर्नाटका
5. श्रीमती चित्रा परिणीथ, उम्र-48 वर्ष, निवासी बैंगलोर

शेष ट्रेकर्स के रेस्क्यू हेतु प्रातः मौसम खुलने के बाद पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा,5 trekkers of Sahastratal देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *