Kanwar Yatra, ऑपरेशन लगाम, के तहत हरिद्वार में 57 भिक्षुक गिरफ्तार
Kanwar Yatra, Operation Lagaam, 57 beggars arrested in Haridwar
हरकी पैड़ी, और आस पास यात्रियों से ज़बरदस्ती माँग रहे थे भीख, हरिद्वार पुलिस ने लगाई लगाम
Kanwar Yatra, कांवड़ यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने की दृष्टि से हरिद्वार में भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए “ऑपरेशन लगाम” अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत आज 8 जुलाई को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हर की पैड़ी क्षेत्र में 57 भिक्षुकों के विरुद्ध भिक्षुक अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
इन भिक्षुकों द्वारा घाटों पर आने-जाने वाले यात्रियों से जबरदस्ती भीख मांगी जा रही थी एवं कई मामलों में यात्रियों से अभद्रता/बदसलूकी की जा रही थी, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं एवं कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 57 भिखारियों को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार भिखारियों की तस्वीर में अच्छे खासे हट्टे-कट्टे व्यक्ति भी शामिल दिखाई दे रहे हैं, निकम्मे पन की वृत्ति से भिक्षा वृत्ति की तरफ बढते ये हालत चिंताजनक स्थिति दर्शा रहे हैं।
हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के देखरेख में चलाये गये इस अभियान में उनके साथ निरीक्षक वीरेंद्र रमोला, उ0नि0 संजीत कंडारी, उ0नि0 ऋषिकांत पटवाल, अपर उप निरीक्षक राधाकृष्ण रतूड़ी,हे0का0 संजय पाल,कानि0 मान सिंह , का0 भूपेन्द्र गिरी, का0 खूशी राम,का0 नितिन रावत, का0 रमेश,का0 शिवशंकर भट्ट शामिल थे।
#Haridwar police
#SSPHaridwar