60 landlords, 60 मकान मालिकों को बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर देना पड़ा 10 हजार प्रति जुर्माना

60 landlords, had to pay a fine of Rs 10,000 per tenant for keeping them without verification

कांवड़ मेले की सुरक्षा को पुलिस ने जिले भर में चलाया सत्यापन अभियान,कटे चलान, कई हिरासत में।

बिना सत्यापन रह रहे बाहरी व्यक्तियों से की जा रही कड़ी पूछताछ

60 landlords, आगामी कावड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर जाकर सत्यापन किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के आदेश के अनुपालन में सिटी से लेकर देहात के थानों द्वारा डोर टू डोर जाकर बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

60 landlords, इसी क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रोशनाबाद हेत्तमपुर में डोर टू डोर जाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 60 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल (6,00000/-) के कोर्ट चालान कर चालानी रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है।

अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया ।
इसके अलावा, थाना रानीपुर, कोतवाली नगर,खडखडी क्षेत्र, श्याम पुर चंडी घाट माजरा, सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारियो द्वारा पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी, रोड़ीबेलवाला, लालजी वाला, चंडी घाट माजरा, बैरागी कैंप, सीतापुर, सराय, बहादराबाद, तिबडी, शिवलोक एवं अन्नेकी हेतमपुर में सघन अभियान चलाया गया,60 landlords

आगामी कावड़ मेले की शुरुआत से पहले शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आसामाजिक तत्वों को खोजकर बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में 1083 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिनमें 122 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए।
उक्त सभी संदिग्धों का पता तस्दीक करते हुए उनसे कुल ₹966250/- संयोजन शुल्क वसूला गया,60 landlords

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *