killed, खेत की डोल और पॉपुलर के पेड़ों की छंटाई को को लेकर हुए विवाद में एक को उतारा मौत के घाट

killed, One person was killed in a dispute over the farm’s boundary and pruning of poplar trees

आमखेड़ी मंगलौर हत्या प्रकरण में5‌ नामजद हत्यारोपी दबोचे, अन्य की तलाश में जुटी कई टीमें

हालात संवेदनशील घटनास्थल पर अतरिक्त फोर्स तैनात

*हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, हर संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल*

killed, ग्रामीण क्षेत्र आमखेडी के निर्मम और सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने कहा हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

24 सितंबर को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत आमखेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन की मेंढ पर लगे पेड़ों की सफाई को लेकर हुए विवाद में एक की मृत्यु हो गई थी जबकि विवाद के दौरान घायल दोनों पक्षों के कई सदस्यों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश व जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
killed, घटनास्थल पर जानकारी करने पर पता चला था कि दोनों पक्षों के खेत की डोल आपस में लगी हुई है एक दिन पहले मृतक द्वारा विपक्षियों के खेतों में लगे पॉपुलर के पेड़ों की सफाई के मकसद से छंटाई की गई थी लेकिन खेत में अतिक्रमण व पॉपुलर को नुकसान पहुंचाने की साजिश समझ विपक्षियों ने झगड़ा कर धारदार हथियार से वार किया गया जो बड़ी घटना बन गई ।

मृतक पक्ष के अंकित कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ने 08 नामजद लोगों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में धारा 191(2), 193(3), 190, 115(2), 109(1), 103(1), 351(2), 61(ख) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना के चलते पैदा हुए संवेदनशील हालात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का दौरा किया गया तथा आरोपियों की जल्द तलाश के निर्देश देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतरिक्त फोर्स गांव में तैनात किया गया।

क्षेत्रीय सद्भाव पर प्रश्नचिन्ह लगाती इस निर्मम घटना से जुड़े चरित्रों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने अलग-अलग एंगल से प्रकरण की पूरी जानकारी जुटाते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में नामजद 05 आरोपियों को सोनाली पुल लंढोरा रोड मंगलौर से दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं लाठी-डण्डो को भी बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपित की तलाश जारी है।

वादी पक्ष से शिवा पुत्र छत्तर सिंह, रविन्द्र (ग्राम प्रधान), योगेश व सुन्दर जॉलीग्रांट में तथा विपक्ष से जोगेन्द्र पुत्र घसीटा (पुर्व ग्राम प्रधान उम्मीदवार) एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन है।killed,

*पकड़े गए आरोपित-*
1- गजेन्द्र पुत्र घसीटा सिह निवासी आमखेडी मंगलौर
2- नरेन्द्र पुत्र घसीटी सिह निवासी उपरोक्त
3- सुशील पुत्र सतपाल निवासी उपरोक्त
4- शौरभ पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त
5- विपिन पुत्र जोगेन्द्र निवासी उपरोक्त

*बरामद माल-*
1- हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी
2- घटना मे प्रयुक्त 04 डंडे

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरी0 शान्ति कुमार
2- व0उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
4- उ0नि0 वाजिन्दर सिह
5- उ0नि0 रघुवीर रावत
6- अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी
7-अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिह
8- अ0उ0नि0 गजपाल राम
9- कानि0 राजेश देवरानी
10- कानि0 रविन्द्र
11- कानि0 किशन देव
12- कानि0 अरविन्द
13- कानि0 अरविन्द, killed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *