Dm Haridwar, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यालयों में छापेमारी से मचा हड़कम्प।

Dm Haridwar, On the instructions of District Magistrate Karmendra Singh, raids were conducted in various offices causing a stir.

Dm Haridwar, हरिद्वार 7 अक्टूबर, 2024* जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौैहान ने 10ः05 बजे कार्यालय उप निबन्धक प्रथम में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उप निबन्ध प्रथम तथा दो निबन्धन लिपिक अनुपस्थित मिले, जबकि कार्यालय उप निबन्धक द्वितीय में छापेमारी के दौरान उप निबन्धक द्वितीय व निबन्धन लिपिक अनुपस्थित पाये गये।

जिला निबन्धक कार्यालय में छापेमारी के दौरान सीआरसी अनुपस्थित मिली। कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में प्रातः 10ः31 बजे सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक अभियन्ता प्रथम, सहायक अभियन्ता द्वितीय, सहायक अभियन्ता तृतीय, सहायक अभियन्ता चतुर्थ, सहायक अभियन्ता पंचम सहित 4 अवर अभियन्ता, 2 प्रशासनिक अधिकारी, एक प्रधान सहायक, 2 अनुसेवक तथा एक बेलदार अर्थात कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हरिद्वार में अधिशासी अभियन्ता सहित कुल 16 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक सहित कुल 10 कार्मिक अनुपस्थित मिले, तहसील कार्यालय रूड़की में कराई गई छापेमारी के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित मिले।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा।

जनता के कार्यालय पहुॅचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुॅचना होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *