Kartik poornima, कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री ने सपत्नीक किया गंगा स्नान

Kartik poornima, हरिद्वार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने वीआईपी घाट पर गंगा स्नान कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

शुक्रवार को गंगा स्नान कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का यह दिन धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है।

ऐसी मान्यता है कि इस दिन कार्तिक स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को अपार सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा को धार्मिक समारोहों का आयोजन करने के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है,

डॉ अग्रवाल ने कहा कि कार्तिक माह के दौरान कार्तिक स्नान करना 100 अश्वमेघ यज्ञ करने के बराबर है। कार्तिक पूर्णिमा भगवान विष्णु और देवी वृंदा के विवाह समारोह का भी प्रतीक है। इस मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं के मोक्ष पाने के लिए पुष्कर झील में पवित्र डुबकी लगाने के बाद होता है।

इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने भगवान विष्णु जी से देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *