Haridwar mayor seat, हरिद्वार मेयर सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस सहित पांच महिलाओं ने किये नामांकन दाखिल।
Haridwar mayor seat, Five women including those from BJP and Congress filed nominations for Haridwar mayor seat.
Haridwar mayor seat, हरिद्वार नगर निगम के मेयर पद के लिए आज भाजपा से टिकट पाने वाली प्रत्याशी किरण जैसल और कांग्रेस से अमरेश बालियान ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी रण में कदम रख दिया है।
हरिद्वार से भाजपा विधायक की नजदीकी कैंडिडेट मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने आज अपना नामांकन रोशनाबाद में दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल के नामांकन पत्र के कुल चार सेट जमा किए गए जिनमें प्रस्तावक के रूप में क्रमशः पूर्व में मनोज गर्ग ललित नैय्यर अनिल कुमार कुमार और डॉ विशाल गर्ग रहे, नामांकन पत्र जमा करने वालों में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला विधायक मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर संदीप गोयल सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे
उधर कांग्रेस से नेता वरुण बालियान की माता अमरेश बालियान ने पर्चा दाखिल किया।
रोशनाबाद में नामांकन के दौरान अमरेश बालियान ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरेंगी और जनता के आशीर्वाद से उन्हें जीत हासिल होगी।
उनके साथ मौजूद निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सदैव जनहित के मुद्दे उठाती है और आगे भी उठाती आएगी। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा जैसे पिछली बार मेयर जीती थी इस बार भी कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी जीतेंगी।
इस अवसर पर मुरली मनोहर, अशोक शर्मा, विकास चंद्रा , सुरेंद्र मनवाल, तुषार कपिल, सोनू, जतिन हांडा, रकित वालिया, उपेंद्र कुमार, महेश प्रताप राणा, मंजू, दीपाली त्यागी, सत्येंद्र वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी से उस्माना, इंडियन नेशनल कांग्रेस से ही अंजू रानी,आम आदमी पार्टी से शिप्रा सैनी, और एक निर्दलीय प्रत्याशी अफरोजा ने भी नामांकन दाखिल किया।
मेयर चुनावों की स्थिति हालांकि पहले दिन ही काफी हद तक साफ दिखाई दे रही है, लेकिन समय कब क्या करवट ले ये अभी भविष्य के गर्त में है, पहले ही दिन से आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है, देखते हैं मेयर चुनाव क्या रंग दिखाये ।