Oplus_0

खानपुर विधायक उमेश कुमार को साथियों सहित जमानत प्रणव को साथियों सहित 14 दिन की न्यायिक हिरासत

प्रणव , पत्नी और बेटे के नाम जारी 9 असलहों के लाइसेंस निरस्त

विधायक उमेश कुमार के असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भी जिलाधिकारी एसएसपी ने डीएम देहरादून से किया पत्राचार

दोनों पक्षों के 130 से अधिक लोगों का पाबंद मुचलका किया गया

विधायक खानपुर उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही गई।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण में शुरुआत से ही सख्ती दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने के क्रम में उक्त प्रकरण में दोनों को उनके चार – चार समर्थकों समेत गिरफ्तार करते हुए आज न्यायालय पेश किया गया।

न्यायालय के आदेश पर पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह व उनके चार सहयोगियों,समर्थकों कुलदीप, अंकित आर्य, रवि एवं मोंटी पवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया जबकि विधायक उमेश शर्मा व उसके चार सहयोगियों,समर्थकों सैयद अली, राकिब, अभिषेक व सनी कुमार को न्यायालय से जमानत दी गई।

प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के चलते किए गए पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व परिजनों के 9 असलहों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है जबकि विधायक उमेश कुमार के देहरादून से जारी असलहों के निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी देहरादून से पत्राचार किया गया है।

प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक के 130 से अधिक समर्थकों की 126/135 बीएनएसएस (पूर्व107/116सीआरपीसी) के तहत पाबंद मुचलका किया गया है।

*प्रकरण में पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।*

गिरफ्तार पूर्व विधायक प्रणव सिंह व अन्य में

1- पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह
2- कुलदीप पुत्र श्याम सिंह निवासी डाड़ेकी लक्सर
3- अंकित आर्य पुत्र सुभाष निवासी कुआं खेड़ा लक्सर
4- रवि पुत्र सुखबीर निवासी कृष्णा नगर कोतवाली गंगनगर
5- मोंटी पवार पुत्र साधुराम निवासी खानपुर थाना खानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *