ADG, कानून और व्यवस्था वी. मुरुगेशन एवं I.G गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप पहुंचे हरिद्वार
ADG, Law and Order V. Murugeshan and IG Garhwal Range Rajiv Swaroop reached Haridwar
कल बसंत पंचमी स्नान एवं जनपद में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा व्यवस्था के रिव्यू को पहुंचे हरिद्वार
वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था को भौतिक रूप से परखा
A.D.G, कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन एवं I.G गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप आज दिनांक 01/02/25 को जनपद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का भौतिक रूप से जायजा लेने सर्वप्रथम वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे।
एडीजी एलओ वी. मुरुगेशन एवं आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।
प्रवेश द्वार, दर्शक दीर्घा एवं खिलाड़ियों के लिए आगमन व निकासी द्वार सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लेते हुए जनपद अधिकारियों को सभी आगंतुकों की सघन चैकिंग करने एवं बिना किसी ढ़िलाई के सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
स्टेडियम का दौरा करने के पश्चात ADG एवं IG द्वारा सीसीआर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं जनपद में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
एडीजी द्वारा सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का परिचय लेने उपरांत स्नान ड्यूटी में उनके अनुभव एवं आने वाली भीड़ की संभावना के दृष्टिगत जानकारी व सुझाव साझा किये।
गोष्ठी में आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा श्रद्धालुगण के आगमन एवं निकासी रास्तों के लिए पुलिस का ट्रैफिक प्लान एवं विभिन्न ड्यूटी पॉइंट पर नियुक्त किए गए अधिकारियों के संदर्भ में विस्तार से बताया गया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला द्वारा स्नान पर्व को सकुशल संचालित किए जाने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा तैयार किए गए प्लान में अपने लंबे अनुभव के आधार पर आवश्यक सुझाव दिए एवं भीड़ बढ़ने की स्थिति में अपनाए जाने वाले कंटीन्जेंसी प्लान के बारे में बताया।
बैठक के अंत में एडीजी द्वारा राष्ट्रीय खेलों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया एवं जनपद पुलिस अधिकारियों को आज वंदना कटारिया स्टेडियम में होने वाले कबड्डी के सेमी फाइनल मैच एवं हॉकी के महत्वपूर्ण मैच के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोताही न बरतने के स्पष्ट निर्देश देते हुए एवं कल बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत अलर्ट रहते हुए सभी ड्यूटी पॉइंट पर सुरक्षा में लगे जवानों को पहले ब्रीफ करने के उपरांत ड्यूटी पॉइंट पर भेजने एवं पूर्ण सतर्कता बरतते हुए विनम्र परंतु दृढ़ तरीके से अपनी ड्यूटी को करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।