Corridor plan, कॉरिडोर योजना के तहत तोड़फोड़ होने पर व्यापारियों संग धरने पर बैठेंगी महापौर
Corridor plan, The mayor will sit on a dharna with the traders if there is demolition under the corridor plan
Corridor plan, हरिद्वार में कॉरिडोर योजना के तहत जाह्नवी मार्केट एवं बस अड्डे को स्थानांतरित करने के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध जिला एवं शहर व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर किरण जैसल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम एक स्वायत्त संस्थान है। जाह्नवी मार्केट निगम की संपत्ति है,इसलिए बोर्ड बैठक में अपने प्रतिष्ठानों के संरक्षण के लिए प्रस्ताव पास किया जाना चाहिए। इसके साथ ही निगम क्षेत्र में स्थित बस अड्डे का स्थानांतरण भी नहीं होने देना चाहिए।
व्यापारियों को आश्वासन देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि वह पूरी तरीके से व्यापारियों के साथ हैं। बोर्ड बैठक में जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव पास किया जाएगा। योजना के तहत तोड़फोड़ के विरोध में यदि उन्हें व्यापारियों के साथ धरने पर भी बैठना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगी। मेयर पति और व्यापार मंडल के संरक्षक सुभाष जैसल ने कहा कि व्यापारियों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारी जो भी रणनीति बनाएंगे,उसमें पूर्ण सहयोग किया जाएगा। मौके पर उपस्थित मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि कुछ समय पूर्व मुख्य सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने हरिद्वार आकर व्यापारियों के साथ चर्चा की थी। इस संबंध में अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। कोई भी कार्य व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही किया जाएगा।
व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रदीप कालरा,शहर अध्यक्ष राजीव पराशर,युवा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा,तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा,राजन सेठ ने कहा कि निगम चुनाव के समय मेयर ने कॉरिडोर योजना के तहत किसी भी तरह की तोड़फोड़ एवं व्यापारियों का विस्थापन न होने देने का वादा किया था,जिसे निभाने के लिए उन्हें अब व्यापारियों के पक्ष में प्रस्ताव पास कराना चाहिए। साथ ही बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आमने-सामने होने की आदर्श स्थिति को देखते हुए वर्तमान बस अड्डे के आसपास स्थित निगम एवं जल निगम की संपत्ति को सम्मिलित कर बस अड्डे का विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी सौंदर्यीकरण के विरोध में नहीं हैं,लेकिन किसी भी तरह के विस्थापन एवं तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारी अंतिम सांस तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कमल बृजवासी,शहर महामंत्री अमन शर्मा,जिला उपाध्यक्ष नागेश वर्मा,प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी विजय शर्मा,मानसरोवर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोविंद राम गुप्ता,व्यवसाय मंडल अपर रोड महामंत्री अनिल सिंघल,जिला मंत्री आशीष बंसल,युवा व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सन्नी सक्सेना,श्रवण नाथ बाजार व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल,संजय अरोड़ा,आशुतोष वर्मा, हिमांशु गुप्ता,माधव बेदी,अभिषेक गुप्ता,मयूर उप्रेती,अमरपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह,सुनील मनोचा,अरुण प्रकाश राघव,मधुसूदन शर्मा,विष्णु अरोड़ा,राकेश गोयल आदि उपस्थित रहे।