On World Health Day, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर महिलाओं और नवजात शिशुओं के जीवन को बेहतर बनाने का लिया संकल्प ।
On World Health Day, a pledge was taken to improve the lives of women and newborns.
एपीआई उत्तराखंड अध्यक्ष डाक्टर संजय शाह ने “स्वस्थ शुरुआत,आशापूर्ण भविष्य विषय पर की वार्ता
On World Health Day, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज 7 अप्रैल को हरिद्वार के स्वामी रामप्रसाद चैरिटेबल हास्पिटल में एपीआई उत्तराखंड के अध्यक्ष डाक्टर संजय शाह द्वारा “स्वस्थ शुरुआत,आशापूर्ण भविष्य.विषय पर डाक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ प्रेरक वार्ता की गई ।
डॉ. संजय शाह अध्यक्ष एपीआई उत्तराखंड ने कहा आज इस “विश्व स्वास्थ्य दिवस” पर आइए हम गर्भावस्था और प्रसव से पहले, उसके दौरान और बाद में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करके महिलाओं और नवजात शिशुओं के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने कहा नवजात शिशु का गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य समाज और देश के लिए विकास की नींव है, और उससे भी पहले एक स्वस्थ जननी का उत्तम स्वास्थ्य अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जोकि स्वस्थ शिशु के जन्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
आईये हम मिलकर संकल्प लें कि हम समाज और देश के उत्तम सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।