Kedarnath 40 pilgrims stranded, केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री सोनप्रयाग स्लाइड जोन में फंसे।
Kedarnath 40 pilgrims stranded, More than 40 pilgrims returning from Kedarnath Dham were stranded in Sonprayag slide zone.
SDRF ने रास्ता बनाकर 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला।
Kedarnath 40 pilgrims stranded, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर सोनप्रयाग के पास अचानक देर रात मलवा आ गया जिसकी वजह से केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री फंस गए।
उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से कई जगह पर मलवा आ रहा है तो कई जगह पर रास्ते टूट गए हैं।
देर रात 10 बजे से ये सभी यात्री स्लाइड जोन में फंस गए थे, मौके पर तैनात एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित रास्ता देकर 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित पर पहुंचाया।
अभी भी रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है जिसकी वजह से एसडीआरएफ लगातार धाम से आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एरिया में पहुंचा रही है।।
Kedarnath Baba sabki Raksha Karen 🙏