Large numbers of security agencies in Haridwar for, कांवड़ मेला सुरक्षित संपन्न कराने को भारी संख्या में हरिद्वार पहुंची सुरक्षा एजेंसियों की ब्रीफिंग जारी।
Large numbers of security agencies in Haridwar for, Briefing of security agencies is underway which have reached Haridwar in large numbers to ensure safe conduct of Kanwar Mela.
कौन, कहां, कैसे, सम्हालेगा जिम्मेदारी, और क्या क्या है तैयारी बता रहे हैं उत्तराखंड के आला अधिकारी
Large numbers of security agencies in Haridwar for, 11 जुलाई से शुरु हो रहे कांवड़ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराने और कांवड़ मेले के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा एजेंसियां हरिद्वार पहुंच चुकी हैं।
मेला ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस- प्रशासन पैरामिलिट्री, होमगार्ड पीआरडी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की आज विस्तृत रूप से ब्रीफिंग को आला अधिकारियों द्वारा अंतिम और फाइनल रुप से आज 10 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में ब्रीफ किया जा रहा।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल भी मौके पर मौजूद हैं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सम्बोधित किया जा रहा है।
V nice acchi taiyari ho rahi hai very nice