Orange alert issued, अगले 24 घंटे हरिद्वार सहित प्रदेश के कई जिलों में आरेंज अलर्ट जारी, तूफान के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी।
Orange alert issued, in many districts of the state including Haridwar for the next 24 hours, warning of very heavy rain along with storm.
Orange alert issued, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में, अगले 24 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 12.08.2025, 1:25 PM बजे से 13.08.2025 1:25 PM बजे तक ) *जनपद* – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, राम नगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सरतथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है |