मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर टेमी गांव के पास तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित कार पलट गई और पास के एक घर में जा घुसी, लेकिन घर में कोई न होने से वहां कोई हताहत नहीं हुआ। कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार देर रात करीब 11 बजे टेमी गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ। स्थानीय निवासी राहुल गजानंद खतवासे और उसके दोस्त अन्नू उर्फ अनुराग पिता राजेश सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान टेमी से खंडवा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार गलत लेन (रांग साइड) से आ रही थी।
चालक का नियंत्रण खोने से कार ने दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई, पलटकर पास के एक घर की दीवार में जा घुसी।घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने चीख-पुकार मचाने पर पुलिस को सूचना दी। टक्कर से गंभीर रूप से घायल अन्नू उर्फ अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राहुल के सिर में गहरी चोट लगने से खून की उल्टी हो गई। ग्रामीणों ने उसे तत्काल खंडवा के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।