जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एनआईसी कक्ष में राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष विभागों द्वारा की गई वसूली की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में किए गए प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विभाग को कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग की मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मीटर रीडरों की सूची तथा अनियमितताओं के चलते ठेकेदार/संस्था पर की गई पेनाल्टी की कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि जिनकी गत माहों की प्रतिभूति जमा नहीं हुई है,उसे जमा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने राज्य कर श्रीनगर के अधिकारी को निर्धारित लक्ष्यों के पुनर्निर्धारण संबंधी पत्राचार से अवगत कराने के निर्देश दिए।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के वार्षिक लक्ष्यों की समीक्षा में जानकारी दी गयी कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 30 छापेमारी की गयीं। साथ ही जिला निबंधक द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के माह सितंबर तक 4,367 लेखपत्रों से 19 करोड़ 14 लाख 52 हजार रुपये का स्टाम्प/निबन्धन शुल्क प्राप्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि आगामी बैठकों में नगर निकायों, जिला पंचायत एवं जिला विकास प्राधिकरण की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करें। राजस्व संवर्द्धन से जुड़ी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाय तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य किया जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे, सहायक आयुक्त राज्य कर श्रीनगर चंचल चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड श्रीनगर सचिन शर्मा, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह, एआरटीओ मंगल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।