तैर कर नदी पार करते कोटद्वार निवासी की डूबने से मौत।
SDRF टीम ने सर्च कर शव किया बरामद
कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई।
3 अगस्त को नत्थूपुर लाल पानी कोटद्वार निवासी,अशोक भंडारी उम्र 40 वर्ष अपने तीन दोस्तों के साथ तैर कर नदी पार करते हुए तेज धार की चपेट में आकर लापता हो गया।
घटना की सूचना कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने SDRF को दी, कोतवाली कोटद्वार से SDRF टीम को सुचित किया गया कि कोटद्वार सनेह क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। जिसकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम कि आवश्यकता है।
घटना की सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशीष रावत के निर्देशन में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया, सर्चिंग के दौरान घटनास्थल व अन्य संभावित सभी स्थानों पर गहन सर्चिंग की गयी।
SDRF ने सर्चिंग के दौरान डूबे व्यक्ति के शव को कादरगंज नामक स्थान से बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
स्थानीय लोगो ने SDRF टीम को बताया गया कि मृतक व्यक्ति अशोक भंडारी अपने तीन दोस्तों के साथ नदी पार कर रहा था।
शुरुआत में नदी का जलस्तर व बहाव कम था, परन्तु नदी पार करते समय अचानक नदी का बहाव तेज होने से उक्त व्यक्ति नदी में बह गया जबकि अन्य साथी तैरकर नदी किनारे पहुँच गये।
मेरे घर से 3 किलोमीटर आगे को नदी में साल में दो-चार जाते हैं
Thanks