Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ दुर्घटना,दो लोगों के शव बरामद।

SDRF रात भर से सर्च पर, कमांडेंट के निर्देशन में चल रहा सर्च अभियान।

मौके पर रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद

Kedarnath, 3 अगस्त 2023 की देर रात्रि उत्तराखंड केदारनाथ के नीचे गौरी कुंड बस स्टैंड डाट पुलिया के पास अचानक हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आ कर 12-13 लोगों के नीचे नदी में बह जाने अथवा भारी मलबे के नीचे दबने की घटना के बाद अभी कुछ देर पहले SDRF ने दो लोगों के शवों को खोज निकाला है।

Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ दुर्घटना,2 लोगों के शव बरामद।
Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ दुर्घटना,2 लोगों के शव बरामद।
रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी विशाखा अशोक भदाणें भी मौके पर मौजूद
एसएसपी रुद्रप्रयाग

 

Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ दुर्घटना,2 लोगों के शव बरामद।
Kedarnath,रुद्रप्रयाग- श्रीकेदारनाथ दुर्घटना,2 लोगों के शव बरामद।

रात भर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन मौके पर बनी विकट परिस्थिति और खराब मौसम रेस्क्यू में बाधा बना हुआ है।

इस बीच रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी गहरवार तथा पुलिस अधीक्षक डाक्टर विशाखा अशोक भदाणें और एएसपी सही अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रह कर राहत कार्य देख रहे हैं पुलिस अधीक्षक  ने अपना एक बयान ट्विट कर कहा है कि लैंड स्लाइड के उपरान्त सभी टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है,Kedarnath
जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *