*नमामि गंगे और अनुरक्षण शाखा (गंगा) उत्तराखंड जल सस्थान जगजीतपुर,हरिद्वार के सहयोग से गंगा उत्सव-2025 के उपलक्ष् में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।*
आज गंगा उत्सव-2025 के उपलक्ष् में महिला विदयालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड कनखल हरिद्वार में नमामि गंगे और उत्तराखंड जल संस्थान हरिद्वार के सहयोग से शीर्षक गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता पर चित्रकला / स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें सभी छात्राओं ने मनोयोग से प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी सहित कार्यक्रम के आयोजक अनुरक्षण शाखा (गंगा) उत्तराखंड जल सस्थान जगजीतपुर,हरिद्वार के अधिशासी अभियंता श्री हरीश कुमार बंसल, सहायक अभियता श्री अब्दुल राशिद, अपर सहायक अभियंता श्री भीम, मंडलीय लेखाकार श्रीमती नेहा गौड़ ने प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया।
कॉलेज की सचिव डॉ वीणा शास्त्री ने गंगा को आधार बताते हुए छात्राओं को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो० गीता जोशी ने कहा कि गंगा हमारे देश की जीवनदायिनी नदी है. जो ना केवल धार्मिक आस्था का आधार है बल्कि देश की उन्नति व प्रगति के लिए भी महत्वपूर्ण है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन IQAC समिति की समन्वयक प्रोफेसर प्रीति आत्रेय द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में रिया बी०ए० प्रथम सेमेस्टर प्रथम पुरस्कार, सोनम बी०ए० तृतीय सेमेस्टर को दवितीय व अन्नू वर्मा बी०ए० पचम सेमेस्टर को तृतीय प्रथम पुरस्कार दिया गया।
सान्तवना पुरस्कार जाहनवी बी०ए) प्रथम सेमेस्टर, नसरा बी०ए० प्रथम सेमेस्टर, सुषमा बी०ए० पंचम सेमेस्टर, सजना बी०ए० प्रथम सेमेस्टर, और कावेरी बी०ए० प्रथम सेमेस्टर को दिया गया। नमामि गंगे और उत्तराखंड जल संस्थान हरिदवार के सदस्यों ने कार्यकम के आयोजन में सहभागिता के लिए प्राचार्या एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया। 
साथ ही छात्राओं के उत्साह को देख कर भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया। इस अवसर पर पो शशि प्रश्ना, श्रीमती यासमीन अमीर, डॉ प्रेरणा पाडेय डॉ राखी सिंह, डॉ निभा राठी, श्रीमती सुजाता शर्मा, सुप्रिया झा, श्रीमती नेहा रानी श्रीमती अनुराधा शर्मा, श्रीमती शिखा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा चौधरी, श्री शुभम लोधा, श्रीमती सीमा रानी, श्री विजेंद्र आदि उपस्थित रहे।