कल सावन के सोमवार को भद्राकाल में भगवान शिव को जल चढ़ाया जा सकता है-श्रीमहंत नारायण गिरी।
पुरुषोत्तम मास सावन मास का कल पांचवा सोमवार है और अधिक मास का तीसरा सोमवार है साथ ही कल भद्रा भी है।
भद्रा को लेकर असमंजस का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए दूधेश्वर पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा अध्यक्ष दिल्ली संत महामंडल अध्यक्ष हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के श्री महंत नारायण गिरी जी ने कहा धर्म कर्म के कार्य में भद्रा कोई बाधा नहीं है,सभी देवी देवताओं की पूजा का पूरा फल मिलेगा भद्रा में केवल शुभ कार्यों, शादी विवाह गृह प्रवेश आदि में विचारणीय होता है जानते हैं महाराज का क्या कहना है। देखें वीडियो:-