*विद्या मंदिर में आयोजित किया गया सप्तसंगम कार्यक्रम*
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर बेलनी में विद्या भारती द्वारा प्रायोजित सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता लक्ष्मी शाह (प्रधानाध्यापिका, सह राज्य प्रभारी महिला पतंजलि उत्तराखण्ड) तथा वन्दना डिमरी (प्रधानाध्यापिका ) की उपस्थिति रही। 
मुख्य वक्ता लक्ष्मी शाह द्वारा “कुटुम्ब प्रबोधन” एवं वन्दना डिमरी द्वारा “प्रर्यावरण संरक्षण” पर मातृ शक्ति को अपने विचारों के माध्यम से जागृत किया गया । इस अवसर पर संयुक्त परिवार की मातृशक्ति यशोदा देवी (30 लोगों का परिवार) को साॅल ओढाकर व स्मृति चिह्न सहित उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दो वीर नारियां (जिनके पति भारत माँ की रक्षा करते हुए शहीद हो गये) विजय लक्ष्मी और शीला देवी को भी साॅल ओडाकर स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा भट्ट प्रान्त सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति उत्तराखण्ड द्वारा की गयी जिनके द्वारा अपने उद्बबोधन में नारी शक्ति और उसके महत्व पर सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या कमला गुसाईं जिला संयोजिका सप्तशक्ति संगम रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड द्वारा किया गया तथा सहयोग की भूमिका विद्यालय की आचार्या कुसुम नेगी (कन्या भारती प्रमुख) व बबली बमोला (संस्कार केन्द्र प्रमुख) निभाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा के सम्मुख मुख्य वक्ताओं और कार्यक्रम अध्यक्षा दीप प्रज्वलन कर किया गया । 
