हरिद्वार में, अब नहीं चलेगा “जुगाड़”
9 प्रतिबंधित वाहन सीज, कार्रवाई जारी
हरिद्वार पुलिस ने चलाया,विशेष अभियान
बाइक के इंजन के साथ जोड़कर बनाए रेहड़ों/जुगाड़ का, कई वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनने के तथ्य सामने आने पर, हरिद्वार पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में अस्वीकृत इन वाहनों के खिलाफ एक विशेष अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।
चालान के प्रथम चरण में शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक अब तक की गई कार्यवाही में मंगलौर, सालियर, सिडकुल, गंगनहर, सिविल लाइन रुड़की आदि स्थानों से ऐसे 09 रेहड़ी/जुगाड़ को मौके पर ही सीज किया गया जो आए दिन किसी न किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बनते हैं और बिना किसी वैध लाइसेंस/कागजों के सड़कों पर बे-रोक-टोक दौड़ते हैं।
हरिद्वार पुलिस द्वारा आगे भी लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी।