*जनपद हरिद्वार*
*जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 23 दिसम्बर को विकास खण्ड बहादराबाद के न्याय पंचायत लालढांग सहित मनोज सिंह चौहान इंटर कॉलेज, गैड़ीखाता में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तथा विकास खंड भगवानपुर के न्याय पंचायत हबीबपुर निवादा के प्राथमिक विद्यालय वहाबपुर छागामाजरी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा बहुउद्देशीय शिविर*
*बहुउद्देशीय शिविर में स्थानीय जनता की सुनी जाएगी समस्या*
*केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी जायेगी ।*