*फ़्लैश बैक 2025*

*हरिद्वार पुलिस का ‘रिपोर्ट कार्ड’ अपराध पर प्रहार और अपराधियों का संहार, ऐसा रहा बीता साल*

*कप्तान की कड़क नीति का असर, अपराधियों पर भारी पड़ा खाकी का खौफ*

*अपराधियों के लिए काल रहा बीता साल, सलाखों के पीछे पहुंचे बड़े धुरंधर*

*नशे के सौदागरों से लेकर शातिर चोरों तक सबका ‘गेम ओवर’*

*ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए समर्पित रहा साल बीता साल*

*585 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजकर ने किया नशे का साम्राज्य ध्वस्त*

*ब्लाइंड मर्डर से लेकर बड़े बड़े प्रकरणों में त्वरित खुलासे कर लिखा नया आयाम*

*रिकॉर्ड तोड़ रिकवरी और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, हरिद्वार पुलिस के आगे नतमस्तक हुए शातिर अपराधी*

*पेश आयी अलग-अलग चुनौतियां, हरिद्वार पुलिस ने दिखाया अपना दम*

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में टॉप गेयर में दौड़ी हरिद्वार पुलिस*

*आपराधिक तत्वों के लिए बुरा सपना बना बीता साल*

*पीड़ितों की मदद कर हरिद्वार पुलिस ने सार्थक किया मित्रता, सेवा, सुरक्षा का स्लोगन*

*ये हैं आंकड़े-*

1- साईबर सेल हरिद्वार ने वर्ष 2025 में प्राप्त हुए साइबर ठगी की कुल 5781 प्राप्त शिकायतों में से 4356 शिकायतों को निस्तारित करते हुए फ्रॉड का शिकार बने लोगों की कुल ₹12745864/- (एक करोड़ सत्ताईस लाख पैंतालिस हजार आठ सौ चौसठ रुपये) वापस दिलाए।

2- इस दौरान सभी थानों एवं साईबर सेल ने मिलकर CIER पोर्टल की मदद से कुल 1088 मोबाइल फोन रिकवर किए तथा उक्त मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया। रिकवर किए गए मोबाइल फोनों की बाजार कीमत ₹16500000/- (एक करोड़ पैसठ लाख रुपए) के करीब आंकी गई।

3- गुमशुदगी/ अपहरण के कुल 1320 मामलों में पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए 1082 गुमशुदाओं/अपहृत को सकुशल बरामद किया। इनमें 263 किशोरियां, 105 किशोर, 420 महिलाएं तथा 294 पुरुष शामिल हैं।

4- ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने वर्ष 2025 में कुल 5300 व्यक्तियों का सत्यापन करते हुए 508 आरोपित को गिरफ्तार किया गया तथा 307 आरोपित के खिलाफ चालानी/नोटिस की कार्यवाही की गई। इनमें विवाह के नाम पर छल, पहचान, धर्म, जाति, वैवाहिक स्थिति छिपाकर उत्प्रेरित करने के 04 तथा फर्जी सौशल मीडिया प्रोफाइल, फिशिंग आदि साईबर धोखाधड़ी के 26 आरोपी शामिल हैं।

5- गौवंश तस्करी और गौहत्या से जुड़े तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए उत्तराखण्ड गौ संरक्षण अधिनियम के तहत बीते वर्ष कुल 400 आरोपित के खिलाफ 127 मुकदमें दर्ज किए गए। 48 पशु बरामद करने के साथ 15768 किलोग्राम गौमांस बरामद किया गया। पशु क्रुरता अधिनियम के तहत 116 आरोपित के खिलाफ 65 मुकदमें दर्ज करते हुए 66 जीवित पशु व 3102 किलोग्राम भैंसवंशीय मांस बरामद किया गया।

6- घटित अपराधों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस ने इस दौरान हत्या के 62 मुकदमों का खुलासा करते हुए कुल 104 आरोपित को गिरफ्तार किया। समय समय पर चलाए गए चैकिंग अभियानों के दौरान अवैध अस्लाह के 393 आरोपित को गिरफ्तार कर 02 डीबीबीएल राइफल, 06 एसबीबीएल, 195 तमंचे, 02 रिवाल्वर, 12 पिस्टल, 244 कारतूस तथा 364 चाकू बरामद किए।

7- नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयास करते हुए हरिद्वार पुलिस ने वर्ष 2025 में 585 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में 536 मुकदमें दर्ज किये। इस दौरान 16.83 किलोग्राम चरस, 5.53 किलोग्राम स्मैक, 1.18 किलोग्राम अफीम, 243.94 किलोग्राम गांजा, 14075 नशीली गोलियां, 3906 नशीले इंजेक्शन, 353843 कैप्सूल व 326 सीरप बरामद किया गया। उक्त बरामद नशीले पदार्थों की बाजार कीमत 179300000/- (सत्रह करोड़ तेरानवे लाख) के करीब आंकी गई है।

8- शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान हरिद्वार पुलिस ने 988 आरोपित को गिरफ्तार करते हुए 976 मुकदमें दर्ज किए गए। इस दौरान बरामदगी 12392 बोतल देशी शराब, 3523 बोतल अंग्रेजी शराब, 2877 लीटर कच्ची शराब, 760 बीयर व 08 भट्टी एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए।


By Shashi Sharma

Shashi Sharma Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, she provided her strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got her pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of her pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *