*गणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किए जारी*
*पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं सघन चैकिंग के दिए निर्देश*
*महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा उपकरण सहित की जाएगी चैकिंग*
*संदिग्ध गतिविधियों एवं आवाजाही पर नजर रखने के भी दिए निर्देश*
*होटल, बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर रहेगी विशेष नजर*
गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
*दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश-*
1. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक समारोह के समय स्थान, आने वाले विशिष्ट व्यक्ति का विवरण अपने पास उपलब्ध रखें।
2. प्रस्तावित कार्यक्रमों में सम्भावित भीड़ का आंकलन कर प्रभावी पुलिस व्यवस्था की जाये।
3. महत्वपूर्ण समारोह स्थल का हैण्ड हैंडल्ड मैटल डिटेक्टर से एन्टीसबोटाज चैकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
4. थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्तवपूर्ण संस्थानों/सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था विशेष रूप से सुनिश्चित की जाये ताकि अवांछनीय व समाज विरोधी तत्व गंणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर किसी प्रकार की तोड़ फोड़ आदि की कार्यवाही न कर सके।
5. ऐसे स्थानों की पहचान की जाये जहां पर अवांछित व्यक्ति आकर रूक सकते हैं या छिपकर किसी प्रकार की हिसांत्मक गतिविधि का अंजाम सकता हैं।
6. बस स्टेशनों रेलवे स्टेशनों/सिनेमा घरों/होटलो/कस्बों ढाबों आदि की आकस्मिक रूप से चैकिंग करायी जाये। बम निरोधक दस्ता लगातार राउंड पर रहे।
7. संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए आमजन को प्रोत्साहित किया जाए।
8. अभी से लगातार गंणतन्त्र दिवस समारोह के सम्पन्न होने तक संवेदनशील क्षेत्रों में उप निरीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल पार्टी नियुक्त करें।
9- जनपद की सीमा पर लगातार 24 घंटे चेकिंग कराई जाए तथा थाना क्षेत्र में निरंतर गस्त एवं पिकेट को अलर्ट मोड में रखा जाएl