Freedom Fighter Successor, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति का गरिमापूर्ण गणतंत्र दिवस
Freedom Fighter Successor, Dignified Republic Day celebration of Freedom Fighter Successor Family Committee
पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की भी गरिमामयी उपस्थिति
Freedom Fighter Successor, हरिद्वार 26 जनवरी। पूरे देश के साथ ही स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्यों ने भी गणतंत्र दिवस गरिमामयी वातावरण में मनाया। सर्वप्रथम अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा ज्वालापुर हरिद्वार में प्रातःकाल 09.00 बजे संगठन के वरिष्ठ सदस्य डॉ वेद प्रकाश आर्य ने ध्वजारोहण किया।

राष्ट्रगान के बाद शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी, मार्गदर्शक मंडल सदस्य वीरेन्द्र गहलौत तथा कार्यकारिणी सदस्य कैलाश वैष्णव ने माल्यार्पण किया, उपस्थित सेनानी परिवारों ने पुष्पांजलि समर्पित किया।
तत्पश्चात तहसील परिसर में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों तथा आन्दोलनकारियों की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया, उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार सचिन कुमार ने सभी सेनानी परिवारों को माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, आन्दोलनकारियों तथा राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुरुषार्थ से भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संविधान के अन्तर्गत हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा का दायित्व कार्यपालिका का होता है, अतः हम कार्यपालिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से निवेदन करते हैं कि जिन स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का आज आप सम्मान कर रहे हैं, उनका हर काम भी यदि आप सम्मान देते हुए सम्पादित करेंगे तो आत्म गौरव की आपको अनुभूति होगी।
रघुवंशी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि रघुवंशी जी ने हमारे दायित्वों का बोध कराया है। हम गणतंत्र दिवस पर यहाँ उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट करते हैं।
10.30 बजे से 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित परेड ग्राउंड में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उपस्थित जन समुदाय के बीच मुख्य अतिथि पर्यटन, सांस्कृतिक व सिंचाई मंत्री (प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार) श्री सतपाल महाराज जी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं राष्ट्रीय गान के पश्चात परेड कमांडर सीओ अभिनव चौधरी द्वारा सलामी दी गई व मुख्य अतिथि द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों का होसला बढाया गया। निरीक्षण के पश्चात सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों एंव पुलिस की विभिन्न यूनिटों द्वारा टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा सीपीयू, चेतक, इन्टरसेप्टर, एफएसल, डॉग स्क्वायड, संचार शाखा, क्यूआरटी, फायर सर्विस, जल पुलिस, वज्र वाहन, महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास, अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों से सुसज्जित झांकी ने समूचे वातावरण को देशभक्ति से अनुप्राणित कर दिया। विश्व को ज्ञान देने वाला विश्वगुरु भारत एक लम्बे समय तक विभिन्न आक्रांताओं के अधीन रहा। कालांतर में अनेक देश प्रेमियों के संघर्षों एवं बलिदानों से यह देश आजाद हुआ, भारत माता पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त हुई। इस महान अविस्मरणीय कार्य हेतु भारत माता के अनेक ज्ञात अज्ञात सपूतों ने स्वयं को इस स्वतंत्रता के महायज्ञ में आहूत कर दिया। आज के इस गरिमामय राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ विख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों की झांकी उन अमर शहीदों का स्मरण करा गई,
*ए मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी।*
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति पंजीकृत के तत्वावधान में संचालित यह झांकी शिवडेल स्कूल के संस्थापक पूज्य संत स्वामी शरद पुरी जी महाराज के संरक्षण में शिवडेल स्कूल बीएचईएल रानीपुर द्वारा प्रस्तुत की गई, शिवडेल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, शिक्षिकाएं प्रीति राठी, प्रीत यादव तथा शिक्षक रवि कुमार के निर्देशन में अमर शहीदों के प्रति संदेश देने वाली इस झांकी में भारत माता के रूप में विद्यार्थी एंजेल, अशफाक उल्ला खान के रूप में सिवान, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के रूप में अक्षय, भगत सिंह के रूप में हिमांशु, जगदीश वत्स के रूप में सुधांशु, लक्ष्मी सहगल के रूप में अविरल, रानी लक्ष्मीबाई के रूप में अनुष्का, लाला लाजपत राय के रूप में अथर्व, बाल गंगाधर तिलक के रूप में हेमंत ने अपनी प्रस्तुति दी। जोरदार तालियों से कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर नन्हे बच्चों द्वारा किया गया नाट्य मंचन विशेष रुप से मनोहारी रहा। उक्त प्रदर्शन देख जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा न सिर्फ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर मौके पर हौसला अफजाई भी की। उक्त अवसर पर ज़िलाधिकारी हरिद्वार सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी तथा स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों की ओर से संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु के नेतृत्व में जितेन्द्र रघुवंशी, आचार्य करुणेश मिश्रा, ललित कुमार चौहान, अनुराग सिंह गौतम, आदित्य गहलौत, विवेक शर्मा, रमेश कुमार, कैलाश वैष्णव, वीरेन्द्र गहलोत डा. वेद प्रकाश आर्य, पद्मा देवी, मधुबाला, आदित्य गहलोत, ऋषभ गहलोत, रमेश चंद गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजबीर चौहान, राकेश कुमार चौहान, कमलेश कुमार चौहान, सुशील कुमार शर्मा, नरेन्द्र कुमार वर्मा, नरेन्द्र सैनी, राजेंद्र गहलोत, परमेश चौधरी, हरिशंकर सैनी, श्रीमति सरोज चौहान, शीला चौहान, कमला चौहान, मंजुलता भारती, ममता धीमान, प्रभाष मिश्रा, यशपाल ठाकुर उपस्थित रहे।
Jay Hind Jay Bharat 🙏💕🎉♥️