*अगस्त्यमुनि गोधाम को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही खबरें भ्रामक व निराधार*
*जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाई गई संतोषजनक*
अगस्त्यमुनि में स्थापित गोधाम को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर गौवंशों हेतु समुचित व्यवस्थाएं न होने संबंधी भ्रामक एवं झूठी खबरें प्रसारित की जा रही थीं। इन खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को गोधाम का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा गोधाम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही सूचनाओं को पूरी तरह भ्रामक एवं निराधार बताया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि गोधाम में गौवंशों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां साफ-सफाई, भोजन, चारा, पेयजल तथा सुरक्षित आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोधाम में निवास कर रहे पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही अफवाहों पर ध्यान न दें तथा गोधाम की वास्तविक स्थिति को समझें।
नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्तमुनि राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने बताया कि गौशाला की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चाक-चौबंद हैं। पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में गौशाला की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें और सत्यापित जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।