*निगम हरिद्वार ने कुत्तों से जुड़ी शिकायतों के लिए जारी की समर्पित हेल्पलाइन*
नगर निगम हरिद्वार ने शहर में कुत्तों (डॉग) से संबंधित शिकायतों के त्वरित, संवेदनशील और प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से स्ट्रीट डॉग मैनेजमेंट, एबीसी (Animal Birth Control) सहित कुत्तों से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी । नगर निगम द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 9568844151 हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर नगर निगम की अनुबंधित संस्था HSI (Humane Society International) द्वारा कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज कराते समय शिकायत का प्रकार, पूरा पता एवं संपर्क विवरण देना अनिवार्य होगा, जिससे मौके पर पहुंचकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। शिकायत प्राप्त होने के बाद HSI की टीम सबसे पहले कॉल के माध्यम से शिकायत की पुष्टि करेगी। इसके पश्चात फील्ड में जाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और अंत में शिकायतकर्ता को की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी । इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नगर निगम हरिद्वार में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह तालियान को नोडल अधिकारी तथा मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
*इस संबंध में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा*
“नगर निगम का उद्देश्य कुत्तों से जुड़ी समस्याओं का समाधान पूरी तरह मानवीय, वैज्ञानिक और समयबद्ध तरीके से करना है। हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेकर एबीसी कार्यक्रम सहित सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आमजन से अपील है कि वे निर्धारित हेल्पलाइन नंबर पर ही अपनी शिकायतें दर्ज कराएं।”
नगर निगम प्रशासन ने यह भी बताया कि शिकायत निस्तारण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शीघ्र ही नगर निगम एवं HSI के संयुक्त तत्वावधान में कम्प्लेंट मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि कुत्तों से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु सीधे हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें, ताकि शहर में सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं मानवीय डॉग मैनेजमेंट सुनिश्चित किया जा सके।