*थाना श्यामपुर*
*शरदीय कांवड मेला की तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटी हरिद्वार पुलिस*
*एसएसपी डोबाल के निर्देश पर बार्डर मीटिंग आयोजित*
*आयोजित बार्डर मीटिंग में पड़ोसी राज्य उ०प्र० के जनपद बिजनौर पुलिस के अधिकारी भी हुए शामिल*
*आपसी समन्वय से कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराय जाने को लेकर हुआ मंथन*
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आगामी शरदीय कांवड मेला/ महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 31-01-26 को होटल पिनाका, थाना श्यामपुर में बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।
उक्त मींटिग में एसपी सिटी हरिद्वार, सीओ सिटी हरिद्वार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार, एसओ श्यामपुर व जनपद बिजनौर से एसपी सिटी, सीओ नजीबावाद, एसएचओ मण्डावली द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
गोष्टी में दिनांक 02-02-26 से 15-02-26 तक आयोजित होने वाले शरदीय कांवड मेला एवं दिनांक 15-02-26 को महाशिवरात्रि पर्व के परिपेक्ष्य में कांवड यात्र के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियो द्वारा आपसी समन्वय गोष्टी आयोजित कर कांवडियो/श्रद्धालुओ का सुरक्षित आवगमन सुनिश्चित कराये जाने पर चर्चा की गई एवं सूचनाओ का आदान प्रदान कर यातायात प्लान को शेयर किया गया। बार्डर पर प्रभावी चैकिंग हेतु पुलिस प्रबन्धन किये जाने पर चर्चा कर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाना निर्धारित किया गया।