नामी गिरमी सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी के नाम पर बिक रहे थे नकली प्रोडक्ट, पुलिस ने मारा छापा|
Fake products were being sold in the name of a renowned Girmi cosmetics manufacturing company, police raided.
नामी गिरमी सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लैकमे( lakme) के नकली प्रोडक्ट बाजार में बिकने की सूचना पर आज हरिद्वार पुलिस ने रुड़की की कई दुकानों पर अचानक दबिश दी
कंपनी के प्रतिनिधि लवकुश चन्द्र गुप्ता पुत्र शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता कार्यालय E-32 , LGF लाजपत नगर -३ नई दिल्ली ने खुद को कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हुए एक सहयोगी के साथ कोतवाली गंगनहर पर आकर सूचना दी कि हमारी कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी जिसकी कार्यालय यूनिलीवर हाउस बी0डी0 सावंत मार्ग चकला, (अँधेरी पूर्वी) मुंबई, महाराष्ट्र स्थित है के कई उत्पाद गंगनहर क्षेत्र में हमारी कंपनी द्वारा उत्पादित सौन्दर्य सम्बंधित उत्पादों के नकली उत्पाद कंपनी के नाम पर बेचे जा रहे है।
सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने छापेमारी कर अलग-अलग दुकानों में दबिश देकर कम्पनी के नकली प्रोडक्ट बरामद किये
पुलिस ने जिन दुकानों से नकली माल बरामद किया था उन सभी के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है |
नकली माल बेचे जाने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ थाना हाजा से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर थाना गंगनहर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग दुकानो में छापेमारी कर कोतवाली गंगनहर पुलिस व हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि की संयुक्त टीम ने बीटी गंज क्षेत्रान्तर्गत छापेमारी के दौरान दुकान अलीजा फैशन से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि के कुल 03 पीस व दुकान नाम नामालूम से LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि 95 पीस व क्वीन जनरल स्टोर बीटी गंज से LAKME 9 TO 5 SMOOTH MATTE LIPSTIC आदि सामान के 64 पीस बरामद किया गया, जिन दुकानों से नकली सामान बरामद हुआ उनमें
1- अलीजा फैशन LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि सामान के कुल 03 पीस
2- दुकान नाम नामालूम LAKME PERFECTING LIQUID FOUNDATION आदि के कुल 95 पीस
3- क्वीन जनरल स्टोर LAKME 9 TO 5 SMOOTH MATTE LIPSTIC आदि के कुल 64 फीस बरामद हुए |
कारवाई में शामिल पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण बिष्ट,उ0नि0 विपिन थे |