Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 22 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन – रविवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु*
🌤️ *मास – आश्विन*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – अष्टमी शाम 07:58 तक तत्पश्चात नवमी*
🌤️ *नक्षत्र – उत्तराषाढा शाम 06:44 तक तत्पश्चात श्रवण*
🌤️ *योग – धृति रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात शूल*

🌤️ *राहुकाल – शाम 04:43 से शाम 06;09 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:26*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:45*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – महाष्टमी,दुर्गाष्टमी,सरस्वती बलिदान-विसर्जन*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

🌷 *नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।*,Bhavishya
🙏🏻

🌷 *दशहरे के दिन* 🌷

➡ *24 अक्टूबर 2023 मंगलवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 02:18 से 03:04 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*

🙏🏻 *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*

👉🏻 *उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना … रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा …. गंदा वो श्वास में लेना …. धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |*
*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*
🌷 *” राम रामाय नम: । “*

🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*

🌷 *”ॐ अपराजितायै नमः “*
➡ *ये मंत्र १ – २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*

🌷 *”पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*
*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥”*

🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।*,Bhavishya

🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*
*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे

पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे,Bhavishya

🌸आज आपका जन्मदिन 🌸

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।,Bhavishya

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,Bhavishya

🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं,Bhavishya

🌸 आज का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मन की इच्छा के पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके बाद आप अपने घर किसी पूजा पाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन भी कर सकते हैं। बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आपके रुके हुए काम पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी होगी। आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो कोई समस्या खड़ी हो सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जिससे प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिलेगा। आध्यात्मिकता के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। किसी लक्ष्य को पूरा करने में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि आप काम को लेकर किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह यात्रा भी पूरी होती दिख रही है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपनी शान शौकत की वस्तुओं के खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन फिर भी आप दिखावे के चक्कर में ना आए, नहीं तो आपको कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। संतान के करियर को लेकर किसी बचत की योजना पर पूरा ध्यान लगा सकते हैं। व्यवसाय में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। धन संबंधित मामलों में आपको स्पष्टता बनाए रखनी होगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए निजी संबंधों में मधुरता लेकर आएगा। आपकी किसी पुराने मित्र से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह दूर होगी। परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और आप संतान से किसी किए हुए बातें को पूरा करेंगे। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा और मधुरता आएगी। आप अपने कामों में सक्रियता बनाए रखें, नहीं तो समस्या आ सकती है। निजी संबंध बेहतर रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी आय व्यय के लिए बजट बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बन सकते हैं। आवश्यक कामों में यदि आपने लापरवाही की, तो बाद में एक साथ आपके सामने काफी कम आने से आपको समझ नहीं आएगा, कि किस पहले करूं और किस बाद में। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों से शाबाशी पा सकते हैं, जिसमे उनकी तरक्की होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आने वाला है। आपको लेनदेन के मामलों में सतर्कता बनाए रखनी होगी। व्यक्तिगत प्रयासों में आप आगे बढ़ेंगे और कार्यक्षेत्र में सहकारियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी और किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में आप सम्मिलित हो सकते हैं। परस्पर सहयोग का भाव आपके मन में बना रहेगा। विद्यार्थियों को अपने किसी काम को लेकर चिंता सता सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपकी आय बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप किसी को धन उधार ना दे। रक्त संबन्धी रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी और घनिष्ठता बढेगी। निजी विषयों में सक्रियता दिखाएंगे और आप अपने कामों में सुधार लाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप किसी से बहसबाजी में पड़ने से बचे, नहीं तो समस्या आ सकती है और आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी मांगलिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। सामाजिक संपर्क का दायरा बढ़ेगा और आप कार्य क्षेत्र में किसी काम को करने में अपने सहयोगियों से कोई मदद ले सकते हैं। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए अच्छा रहेगा। बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय का आपको पूरा लाभ लेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, लेकिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति को सलाह देने से बचना होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके घर किसी मेहमान का आगमन होने से आपका धन खर्चा बढ़ सकते हैं। आप खानपान पर भी पूरा ध्यान देंगे और आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेंगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। माताजी को यदि कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी पारिवारिक मामलों में रुचि बढ़ेगी। परंपरागत कार्य से आप आगे बढ़ेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आप रचनात्मक कार्यों से जुड़ेंगे। आपके विविध प्रयासों को गति मिलेगी और आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। नवीन कार्यों में रुचि बनाए रखें। आप कोई संकल्प ले, तो उसे पूरा अवश्य करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, लेकिन आपके साहस पराक्रम से आप आगे बढ़ेंगे, लेकिन कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटका सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। बिजनेस की योजनाओं को गति मिलेगी और आप किसी को साझेदार बना सकते हैं, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आप खर्च बढ़ने से थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप सीमित आय में परिवार के सदस्यों को प्रसन्न रखने में कामयाब रहेंगे। महत्वपूर्ण विषयों में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको लेना होगा। नवीन विषयों में आज गति आएगी और आप अपने कामों में सहजता से आगे बढ़े। यदि आपने जल्दबाजी दिखाई, तो आपसे कोई गलती हो सकती है। आप अपनी आय को बढ़ाने के जो भी प्रयास करेंगे, उनमें भी आपको सफलता अवश्य पर प्राप्त होगी। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे लोग भी आपकी तारीफ करेंगे।

bhavishya vani every day from haridwar

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
——————
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *