UP student drowns in Ganga,उत्तरप्रदेश से स्कूल ग्रुप के साथ आया छात्र ऋषिकेश फूलचट्टी के पास डूबा
up-student-drowns-in-ganga, Student who came with school group from Uttar Pradesh drowned near Rishikesh Phoolchatti
SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन,खोज जारी |
UP student drowns in Ganga,उत्तर प्रदेश के एक स्कूल से 60 बच्चों के ग्रुप में भ्रमण के लिए ऋषिकेश आया एक 7th सातवीं कक्षा का छात्र साकिब पुत्र इसरार अहमद, 15 वर्ष, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर, उत्तरप्रदेश,अपने साथियों के साथ लक्ष्मणझूला फूलचट्टी में आश्रम के पास नहाते हुए पानी के तेज बहाव में आने से बह गया और गंगा नदी में डूब गया |,UP student drowns in Ganga
आज 23 अक्टूबर को थाना लक्ष्मणझूला ने घटना की जानकारी SDRF को दी कि फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया ,UP student drowns in Ganga,है जिसकी खोजबीन हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
थाना लक्षमन झूला की सूचना पर SDRF की टीम HC किशोर कुमार के साथ तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF का खोज अभियान लगातार जारी है UP student drowns in Gangaदेखें वीडियो –