Rescue work, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी, हर श्रमिक की जिंदगी हमारे लिए महत्वपूर्ण – मुख्यमंत्री धामी ।
Rescue work continues on war footing, every worker’s life is important for us – Chief Minister Dhami.
ड्रिलिंग में नाकाफी स्थानीय ऑगर मशीनों की जगह केंद्र से मंगवाई गई ऑगर मशीनें।
मुझे विश्वास है कि हम शीघ्र ही सभी श्रमिकों को सकुशल रेस्क्यू कर लेंगे-डीजीपी।
Rescue work, उत्तरकाशी, सिलक्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ ही देर पहले जारी अपने बयान में कहा है बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, हर श्रमिक की जिंदगी हमारे लिए महत्वपूर्ण है,Rescue work
बीती रात भी टनल में युद्ध स्तर पर काम जारी रहा लेकिन पथरीले पहाड़ों पर ऑगर ड्रिलिंग मशीन की क्षमता नाकाफी रही,Rescue work
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा है, प्राकृतिक बाधाओं के कारण ड्रिलिंग की गति धीमी है।
Rescue work, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा आज वायु सेना की मदद से हैवी ऑगर ड्रिलिंग मशीन लाई गई हैं जिनसे बचाव कार्य में तेजी आएगी, हम सभी लोगों को संयम और विश्वास बनाये रखना है। मुझे विश्वास है कि हम शीघ्र ही सभी श्रमिकों को सकुशल रेस्क्यू कर लेंगे।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से निरंतर जानकारी ले रहे हैं और राहत एवं बचाव के कार्यों में लगी एजेंसियों से भी मुख्यमंत्री हर पल की अपडेट ले रहे हैं,Rescue work
मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मौके पर तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं वहां पर कार्य कर रही एजेंसियों से निरन्तर समन्वय बनाकर रखें और राहत सामग्री की किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराई जाए,Rescue work
मुख्यमंत्री के निर्देश पर भूस्खलन के अध्ययन एवं कारणों की जांच के लिए निदेशक उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जाँच शुरू कर दी है। राहत एवं बचाव के कार्य तेजी से चल रहे हैं,Rescue work