Namami Ghat, नमामि घाट प्रेमी युगल को लाठी डंडों से पीट 70,000रुपये लूटने वाले सभी अपराधी गिरफ्तार।
Namami Ghat, All the criminals who looted Rs 70,000 from Namami Ghat lovers by beating them with sticks have been arrested.
लूटी गई रकम भी पुलिस ने बरामद की
Namami Ghat,चण्डीघाट नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर प्रेमी युगल से लाठी-डण्डो से मारपीट कर 70,000/ रूपये,लूट के तीसरे आरोपी रोहित पुत्र सतीश निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर हरिद्वार को पुलिस ने गिरफ्तार कर, 5000 नगदी बरामद की है।
इससे पूर्व पुलिस टीम ने 2 अभियुक्तों को दबोचकर ₹65000/- नगदी बरामद की थी। फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने अभियुक्त को चण्ड़ी भवन तिराहे के पास से दबोचते हुए उसके कब्जे से कुल ₹5000/- नगदी, वादी का मोबाईल फोन व आधार कार्ड बरामद किया,Namami Ghat
पुलिस के अनुसार अपराधियों ने नशे के शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।
ज्ञात रहे 14 नवम्बर को प्रेमी युगल के साथ चण्डीघाट नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर लाठी-डण्डो से मारपीट कर नगदी लगभग ₹70,000/- और मोबाईल लूट
पुलिस पहले ही दो अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है,Namami Ghat
थाना श्यामपुर के अंतर्गत घटी इस घटना
में पुलिस लूटी गई कुल रकम 70000/- बरामद कर चुकी है, इसके अलावा
वादी का मोबाईल फोन 1+ 11 आर
वादी का आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है
अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीम
1 उ0नि0 अशोक रावत प्रभारी चौकी चण्डीघाट
2 का0 1522 अनिल रावत शामिल थे,Namami Ghat