Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏हर हर महादेव 🙏
*🌞~ धर्म रक्षा पंचांग ~🌞*
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
*⛅दिनांक – 16 दिसम्बर 2023*
*⛅दिन – शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् – 2080*
*⛅अयन – दक्षिणायन*
*⛅ऋतु – हेमंत*
*⛅मास – मार्गशीर्ष*
*⛅पक्ष – शुक्ल*
*⛅तिथि – चतुर्थी रात्रि 08:00 तक तत्पश्चात पंचमी*
*⛅नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा सुबह 6:24 तक तत्पश्चात श्रवण*
*⛅योग – व्याघात 17 दिसम्बर प्रातः 03:48 तक*
*⛅राहु काल – सुबह 09:54 से 11:15 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:06*
*⛅सूर्यास्त – 05:26*
*⛅दिशा शूल – पूर्व*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:27 से 06:20 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:09 से 01:02 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, धनुर्मास प्रारम्भ, षडशीति-धनु संक्रांति*
*⛅विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔸षडशीति-धनु संक्रांति : 16 दिसम्बर 2023🔸*
*🔹पुण्यकाल- शाम 04:09 से सूर्यास्त तक*
*🌹षडशीति संक्रांति में किये गए जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल 86000 हजार गुना होता है । -पद्म पुराण*
*🔹पीपल का पेड़ ऐसी जगह पर उग आये जहाँ आप नहीं चाहते हो*
*🔸पीपल का पेड़ कभी किसी की घर में उग जाए… तो लोगो को होता है पीपल का पेड़ है काटे या नहीं… तो युक्ति से चारों ओर से खोद कर निकाल दें… जड़ सहित… गमले में मिट्टी – खाद आदि भर के छोटे पौधे को लगा दें । वो पौधा घर में वायव्य ( उत्तर और पश्चिम के बीच का कोण ) कोण में रखें । थोड़े दिन के बाद कोई मंदिर या बगीचे में लगा दें । थोड़े दिन पानी डालते रहना ।*
*🔹प्राकृतिक नियमों का करें पालन, बना रहेगा स्वस्थ जीवन ( भाग – 3)*
*👉 ६] आवेगों को न रोकें : कक्षा में पढ़ते समय कई विद्यार्थी मल-मूत्र के आवेगों को रोके रखते हैं । अधिक समय तक मल को रोकने से वह सड़ने लगता है तथा आगे चलकर उसका निष्कासन करनेवाले अंग दुर्बल हो जाते हैं और निष्कासन-समय होने पर भी हमें संकेत नहीं दे पाते, जिससे कब्ज, पेट के रोग, कृमि, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द, यकृत व गुर्दों के रोग जैसी अनेक बीमारियाँ हो सकती हैं । शौच आदि से निवृत्त होकर ही विद्यालय या कार्यालय जायें तथा मल-मूत्र को न रोकें ।*
*👉 ७] ब्रह्मचर्य पालन : जिन्हें बल, बुद्धि, स्वास्थ्य, एकाग्रता व प्रसन्नता चाहिए हो, उन्नत जीवन जीना हो तथा जीवन के महानतम लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति करना हो, उन्हें वीर्यक्षय न हो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए । जो फ़िल्में, सीरियल, अश्लील वेबसाइट्स देखते हैं, कामोत्तेजक साहित्य पढ़ते हैं, लड़कियों लड़कों से व मजाक या स्पर्श करते हैं वे उपरोक्त बातों में सफल नहीं हो पाते और पतन, तबाही के शिकार हो जाते हैं । उनका जीवन ओज-तेजहीन, उत्साह व शक्ति हीन होने लगता है तथा नपुंसकता की तरफ घसीटा जाता है । अत: ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’ पुस्तक का नित्य पठन कर ब्रह्मचर्य का दृढ़ता से पालन करें ।*
*👉 ८] जैविक घड़ी पर आधारित दिनचर्या : अच्छे स्वास्थ्य की उत्तम कुंजी है जैविक घड़ी पर आधारित दिनचर्या । इसके अंतर्गत प्रात: ३ से ५ बजे के बीच प्राणायम, ५ से ७ के बीच मलत्याग, ७ से ९ के बीच सम्भव हो तो दूध ( भोजन से २ घंटे पूर्व) या फलों के रस का सेवन, ९ से ११ के बीच भोजन, शाम ५ से ७ के बीच भोजन, रात्रि ७ से ९ के बीच अध्ययन तथा ९ से ३ बजे तक नींद लेना विशेष लाभकारी है । पूज्यजी द्वारा बतायी गयी यह दिनचर्या सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक है ।*
*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*
*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*
*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ,Bhavishya
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं।
आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है ,Bhavishya
शुभ दिनांक : 7, 16, 1
शुभ अंक : 7, 16, 1, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून,Bhavishya
🌸कैसा रहेगा यह वर्ष 🌸
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं ,Bhavishya
🌸आज का राशिफल 🌸
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए आज से कुछ कमजोर रहने वाला है, क्योंकि आपको कोई सर्दी, खांसी, जुकाम आदि जैसी समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और व्यवसाय में आप यदि कोई बदलाव करेंगे। किसी प्रॉपर्टी की डील आप पार्टनरशिप में ना करें, नहीं तो उसमें आपको कोई धोखा दे सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। परिवार में मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आपने किसी बड़े काम को करने का विचार बनाया है, तो उसमें आप अपने माता-पिता से सलाह मश्वरा करके आगे बढ़ें। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से परिजनों आना-जाना लगा रहेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। परिवार में यदि कुछ परेशानियां लंबे समय से चली आ रही थी, तो वह दूर होगी। व्यवसाय में आपको चुटपुट लाभ के अवसरों पर भी ध्यान देना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी पुराने वाद विवाद को दूर करने की कोशिश करनी होगी, जिससे परिवार में एकता बनी रहेगी। रक्त संबंधी रिश्तों पर आपका पूरा जोर रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलेंगे, तो आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओ की खरीददारी पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान देने से बचना होगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों को पूरा करने में भाग दौड़ में लगे रहेंगे। आप अपने बाकी कामों पर ध्यान नहीं देंगे, जो आपके लिए समस्या लेकर आएंगे। आपको सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसे समस्या हो सकती है। आप खुद एक नहीं पहचान बनाएंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य के लिए कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने कामों में बदलाव करने से बचना होगा। किसी की दी गई सलाह पर बहुत ही सोच विचार कर चले। किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको झूठा साबित किया जा सकता है। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को उनके कुछ कामों के पूरा न होने के कारण असुविधा होगी, जिसके कारण उन्हें समस्या होगी। आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है। किसी भी काम को शुरू करने से पहले आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी वाद विवाद से दूर रहें, नहीं तो आपको समस्या होगी। आप अपनी कुछ आदतों के कारण परेशान रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स की गलतियों को निकालने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर फोकस बनाए रखें। आपका किसी संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी को भी बिना मांगे सलाह ना दे, नहीं तो समस्या सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में लिखा पढ़ी अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। व्यवसाय में आपको चुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। किसी काम की योजना आपको बहुत ही सोच विचार कर बनानी होगी। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों की सुधबुध लें, नहीं तो वह आपके लिए सिर दर्द बन सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई अच्छा लाभ का सौदा हाथ लग सकता है। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज के दिन आपका लिए किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में लोगों के साथ आप किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई से ध्यान भटक सकता है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, जिसके कारण आपका काम पर ध्यान थोड़ा काम होगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जैसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखें, तभी आप अपने बिगड़े हुए कामों को आसानी से बना पाएंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। परिवार में यदि किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको घर व बाहर लोगों की बातों को सुनना व समझना होगा। आप अपने मन से ही फैसला लें। जीवनसाथी के करियर में आ रही समस्याएं दूर होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपके घर में संतान के कारण किसी बात की चिंता या टेंशन हो सकती है, जिससे परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता के सेहत की प्रति आप सचेत रहेंगे। यदि कोई समस्या हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपका किसी नए घर को खरीदने का सपना पूरा होगा। यदि आपने व्यवसाय में कुछ बदलाव किए थे, तो वह आपके लिए अच्छे रिजल्ट लेकर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी पार्टी आदि में सम्मिलित हो सकते हैं,Bhavishya
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
bhavishya vani every day from haridwar
हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366