Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 15 दिसम्बर 2023*
🌤️ *दिन – शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – मार्गशीर्ष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – तृतीया रात्रि 10:30 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
🌤️ *नक्षत्र – पूर्वाषाढा सुबह 08:10 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
🌤️ *योग – वृद्धि सुबह 10:17 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल – सुबह 11:12 से दोपहर 12:34 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:06*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:26*

👉 *दिशाशूल – पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण-

💥 *विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *षडशीति-धनु संक्रान्ती* 🌷

👉 *16 दिसम्बर 2023 शनिवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*

🙏 *पुण्यकाल : शाम 04:09 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

🌷 *शक्ति संवर्धक आहार* 🌷

🍪 *बाजरे के आटे में तिल मिलाकर बनायी गयी रोटी पुराने गुड़ व घी के साथ खाना, यह शक्ति-संवर्धन का उत्तम स्रोत है। 100 ग्राम बाजरे से 45 मि.ग्रा कैल्शियम, 5 मि.ग्रा. लौह व 361 कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है। तिल व गुड़ में भी कैल्शियम व लौह प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं।*
🙏🏻

🌷 सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए 🌷

🐄 *तुलसी की अथवा गाय की ९ बार प्रदक्षिणा करने से व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है ..ऐसे ही ओंकार जप से सकारात्मक ऊर्जा के साथ भगवत प्रीति भी बढ़ती है तुलसी और गौ का आभा मंडल ३ मीटर की दूरी तक फैला होता है वैज्ञानिक लेमों मूर्ति ने कहा है कि गौ, तुलसी, पीपल, सफ़ेद आंकड़ा, गोबर ये घनात्मक ऊर्जा देते हैं ,Bhavishya
🙏🏻

🌷 *नारी सौभाग्य मंत्र* 🌷

🏡 *किसी के घर में ज्यादा उपद्रव होता हो, ज्यादा अशांति होती हो और बहने बेचारी तंग आ गयी हों, तो एक नारी सौभाग्य कर्ण मंत्र आता है। बीज मंत्र हैं उसमें, ८ अक्षर हैं उसमें। ८ अक्षर में से ४ बार तो ॐ ही आता है। ४ अक्षर दूसरे हैं तो कितना सरल हो गया ।*

🌷 *ॐ ॐ ह्रीं ॐ क्रिम ह्रीं ॐ स्वाहा ।*

👌🏻 *और इसकी १० माला जपनी होती है सूर्य उगने से पहले । और सुहागन स्त्री को । पुरुष को नही जपना है । ,Bhavishya
🙏🏻

पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे

पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे

22 दिसंबर 2023, शुक्रवार : मोक्षदा एकादशी. इस दिन व्रत करने से परिवार के पूर्वजों और पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है. ,Bhavishya

🌸आज आपका जन्मदिन 🌸

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🍁💐🌸🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है।

जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है ,Bhavishya

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी ,Bhavishya

🌸 कैसा रहेगा यह वर्ष 🌸

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी , ,Bhavishya

🌸 आज  का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप संतान के करियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आप पार्टनरशिप में किसी काम को लेकर हां ना करें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। व्यापार में यदि आपने किसी डील को फाइनल किया था, तो उसमें आपको नुकसान होगा। आप अपने मन की इच्छा को लेकर पिताजी से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति से संबंधित मामले में जीत मिलते दिख रही है। आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसे आप कर सकते हैं। व्यापार में आपको कोई निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा। आप अपने घर किसी पूजा पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है, जो लोग राजनीति में कार्यरत है, उन्हें किसी बड़े अधिकारी से मिलने का मौका मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। आपका कोई शारीरिक कष्ट फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा। किसी काम को लेकर आप अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन माताजी आपकी किसी बात से नाराज हो सकती हैं। आप किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने में इंटरेस्ट बढ़ेगा, लेकिन आप उसे बहुत ही देखभाल कर फाइनल करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव आज दूर होगा। व्यापार में कोई नया पार्टनर आपसे किसी विशेष डील को लेकर बातचीत कर सकता है। आपके निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन आप कोई जरूरी निर्णय वरिष्ठ सदस्यों की मर्जी के बिना ना लें। आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। परिवार में सदस्यों में आपसी मतभेद के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर प्रसन्न होंगे। अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में ढील नहीं देनी है। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं से ध्यान भटक सकता है, लेकिन आपने यदि किसी काम के चलते धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होते-होते रह सकता है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। पिताजी को पैरों में दर्द या आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कुछ विशेषकर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसमें आप काफी मेहनत करेंगे, लेकिन आप इधर-उधर के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आप यदि अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो प्रयास कर रहे थे, तो आपके प्रयास रंग लेंगे। परिवार में किसी शुभ-मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा और आपको नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की भी योजना बना सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। यदि माताजी से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, तो वह बातचीत के जरिए समाप्त होगा। आप संतान के विवाह में आ रही समस्या को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके लिए आप अपने किसी सहयोगी से बातचीत कर सकते हैं। किसी नए वाहन को खरीदने की इच्छा आपकी पूरी होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने सहयोगियों से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा, लेकिन यदि आप किसी व्यक्ति से धन उधार लेना चाहते हैं, तो आपको उसे उतार पाने में मुश्किल होगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा, इसलिए आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आपके ऊपर यदि कुछ पुराना कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र के कुछ कामों को लेकर चिंता बनी रहेगी, जो व्यर्थ होगी, लेकिन आप अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें, तभी आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिन पर चलकर आप अच्छा लाभ आसानी से कमा पाएंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटक सकता है, लेकिन आप इधर-उधर के कामों में ना पड़े। परिवार में यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी दूर होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने व्यवहार के कारण परेशान रहेंगे, क्योंकि आप बेवजह क्रोध करेंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो उनके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को मन मुताबिक लाभ मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है। व्यवसाय में आपको अपने मित्रों से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बढ़ाएं दूर होगी। संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो उसमें ढील दे सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको व्यापार में कोई जोखिम उठाने से बचना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है और आपकी कोई प्रिय वस्तु खोने चोरी होने का भय सता रहा है, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने खानपान पर ध्यान दें, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा , Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *