Vice President’s, उपराष्ट्रपति के गुरुकुल कांगड़ी दौरे से पूर्व पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा बैठक सम्पन्न
Vice President’s, Security meeting of police and administration held before Vice President’s visit to Gurukul Kangri
उप राष्ट्रपति सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी से आच्छादित हैं उनकी सुरक्षा में ढिलाई क्षम्य नहीं – आईजी गढ़वाल
जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तक अधिकारियों द्वारा रिहर्सल ।
Vice President’s, हरिद्वार, उप राष्ट्रपति भारत जगदीप धनखड़ के दिनांक 23 दिसम्बर,2023 को जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के तारतम्य में शुक्रवार को आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र केएस नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक ए गणपति, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने शुक्रवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों की ब्रीफिंग को सम्बोधित किया।
Vice President’s,आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र केएस नगन्याल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि उप राष्ट्रपति सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी से आच्छादित हैं।
उनकी सुरक्षा में कहीं पर भी कोई भी ढिलाई क्षम्य नहीं है तथा जहां पर भी जिसकी तैनाती की गयी है, ससमय पहुंचकर तैनाती स्थल की परिधि में पूरी चौकसी बरतना सुनिश्चित करें,
कार्यक्रम स्थल का जिक्र करते हुये केएस नगन्याल ने कहा कि बिना चेकिंग के किसी को प्रवेश न दिया जाये।
Vice President’s, उन्होंने कहा कि वीवीआईपी के मूवमेंट रूट पर पूरी नजर रखी जाये तथा जो भी वाहन पार्क किये जायें, वे निर्धारित पार्किंग में ही पार्क किये जायें, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिये कि सभी आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये तैनाती स्थल पर ड्यूटी करना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि वीवीआईपी की ड्यूटी काफी संवेदनशील होती है। इसलिये जिसकी भी तैनाती जिस भी स्थान पर की गयी है, वह तीन घण्टे पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ड्यूटी की अपनी-अपनी चुनौती होती है। इसलिये हमें हर समय सतर्क रहने की आवश्यकता है, उन्होंने निर्देश दिये कि वीवीआईपी के रूट के लिये जो समय जीरो ट्रैफिक का सुनिश्चित किया गया है, उस समय शत-प्रतिशत जीरो ट्रैफिक होना चाहिये।
Vice President’s, उन्होंने निर्देश दिये कि आपको ड्यूटी के समय जिन-जिन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है, उसके सम्बन्ध में पूर्व में ही आकलन करके, उसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने ब्रीफ्रिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि उप राष्ट्रपति के भ्रमण के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से 18 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, उसी अनुसार सभी को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं।
ब्रीफिंग को एसपी ट्रैफिक ए गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने भी सम्बोधित करते हुये वीवीआईपी रूट तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला।
ब्रीफिंग के पश्चात जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय तक अधिकारियों द्वारा रिहर्सल किया गया तत्पश्चात डी ब्रीफिंग में सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द रखने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, कमाण्डेंट अमित श्रीवास्तव, कमाण्डेंट पीके राय, सहायक कमाण्डेंट 40 वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार, एसडीएम सदर अजयबीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर, जितेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, प्रेमलाल, एसपी देहात, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त, जीएमडीआईसी श्रीमती पल्लवी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव सहित सम्बन्धित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे,Vice President’s