Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 17 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – सप्तमी रात्रि 10:06 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र – रेवती 18 जनवरी रात्रि 03:33 तक तत्पश्चात अश्विनी*
🌤️ *योग – शिव शाम 05:13 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:49 से दोपहर 02:11 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:15*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:47*

👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- पंचक*

💥 *विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *कार्य सिद्धि के लिए* 🌷

*“ॐ गं गणपतये नमः”*
🙏🏻 *हर कार्य शुरु करने से पहले इस मंत्र का 108 बार जप करें, कार्य सिद्ध होगा ।*
🙏🏻

🌷 *इलायची* 🌷

➡ *इलायची औषधीय रूप से अति महत्त्वपूर्ण है | यह दो प्रकार की होती है – छोटी व बड़ी |*

➡ *छोटी इलायची : यह सुंगधित, जठराग्निवर्धक, शीतल, मूत्रल, वातहर, उत्तेजक व पाचक होती है | इसका प्रयोग खाँसी, अजीर्ण, अतिसार, बवासीर, पेटदर्द, श्वास ( दमा ) तथा दाहयुक्त तकलीफों में किया जाता है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

👉🏻 *- अधिक केले खाने से हुई बदहजमी एक इलायची खाने से दूर हो जाती है |*
👉🏻 *- धूप में जाते समय तथा यात्रा में जी मचलाने पर एक इलायची मुँह में डाल दें |*
👉🏻 *- १ कप पानी में १ ग्राम इलायची चूर्ण डालके ५ मिनट तक उबालें | इसे छानकर एक चम्मच शक्कर मिलायें | २ – २ चम्मच यह पानी २ – २ घंटे के अंतर लेने से जी – मचलाना, उबकाई आना, उल्टी आदि में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित छोटी इलायची तथा मिश्री समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनालें | चुटकीभर चूर्ण को १ -१ घंटे के अंतर से चूसने से सूखी खाँसी में लाभ होता है | कफ पिघलकर निकल जाता है |*
👉🏻 *- रात को भिगोये २ बादाम सुबह छिलके उतारकर घिसलें | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, १ चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है |*

👉🏻 *- आधा से १ ग्राम इलायची चूर्ण का आँवले के रस या चूर्ण के साथ सेवन करने से पेशाब और हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |*

👉🏻 *- आधा ग्राम इलायची दाने का चूर्ण और १-२ ग्राम पीपरामूल चूर्ण को घी के साथ रोज सुबह चाटने से ह्रदयरोग में लाभ होता है |*

👉🏻 *- छिलके सहित १ इलायची को आग में जलाकर राख कर लें | इस राख को शहद मिलाकर चाटने से उलटी में लाभ होता है |*

👉🏻 *- १ ग्राम इलायची दाने का चूर्ण दूध के साथ लेने से पेशाब खुलकर आती है एवं मूत्रमार्ग की जलन शांत होती है |*

💥 *सावधानी : रात को इलायची न खायें, इससे खट्टी डकारें आती है | इसके अधिक सेवन से गर्भपात होने की भी सम्भावना रहती है |*,Bhavishya
🙏🏻
पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”

प्रदोष

23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल,Bhavishya

🌸 आज आपका जन्मदिन 🌸

🙏🌟🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🌟🙏
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं ,Bhavishya

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी,Bhavishya

🌸कैसा रहेगा यह वर्ष 🌸

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे ,Bhavishya

🌸आज का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको बिजनेस में कुछ अच्छी नीतियों को अपनाना होगा ताकि आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके, लेकिन आपने यदि किसी को पार्टनर बनाया हुआ है, तो आप अपने कामों पर भी पूरा फोकस बनाए रखें। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपनी आय और व्यय में बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको विभिन्न कार्यों में रुचि दिखानी होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपका कोई लक्ष्य पूरा हो सकता है और आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को समय रहते पूरा करेंगे। व्यावसाय में आ रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको भाई बहनों की कोई बात बुरी लग सकती है। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। यदि अपने कार्यक्षेत्र में अपने कामों में ढील दी, तो इससे आपके काम लटक सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। प्रशासनिक कार्यों में आप ढील ना दें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप अपने किसी संपत्ति के बंटवारे को बहुत ही देखभाल कर करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव में वृद्धि लेकर आने वाला है। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी और आप सभी को जोड़ने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति हो सकती है। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था और विश्वास बढ़ेगा। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी, जिसके कारण आपका कोई लक्ष्य भी पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी काम को भाग्य के भरोसे किया, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आप अपने बॉस से तालमेल बनाकर रखें, जिससे आपका प्रमोशन होगा और आपको वेतन में भी वृद्धि होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी काम में जोखिम उठाने से बचना होगा। आप परिवार में किसी पर अपनी सोच ना डालें बल्कि उनके मन की बातों को जानने की कोशिश करें। आप अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में ढील दे सकते हैं। आपको किसी परिजन की सलाह पर आगे बढ़ाना आपके बहुत काम आएगा। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आपको अकस्मात लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपको सभी का साथ और सहयोग बना रहेगा। दीर्घकालिक योजनाओं को गति मिलेगी। आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से यदि वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सर्तकता बरतने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में लापरवाही ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है, जिससे आपके काम भी बढ़ सकते हैं। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन आप धन संचय करने में नाकामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने खान-पान पर पूरा नियंत्रण बनाए रखना होगा और आप संतुलित भोजन लेते रहें। आप अपने खर्चों के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो अपने आपको अच्छा रहेगा। आपको व्यर्थ की बातों में पड़ने से बचना होगा और आप सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें। आप किसी की सुनी सुनाई बातों पर भरोसा ना करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बुद्धि व विवेक से आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और घूमने फिरने के दौरान के प्रति भी आपकी खूब रुचि रहेगी। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को किसी नई रिसर्च में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है। आप आधुनिक विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखें, लेकिन आप किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा ना करें। यदि आपके परिवार में बड़े सदस्य कोई सलाह दे, तो आपको उस पर चलना बेहतर रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। घर परिवार में आपके करीबी आएंगे। आपको किसी नए भवन, दुकान आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। धर्म-कर्म के कार्यों पर भी आप पूरा सहयोग देंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके कुछ पुरानी यादें भी ताजा होगी। आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में भी शांत रहकर उसे सुलझाना होगा। शीघ्रता और भावुकता में लिए गए निर्णय से आपका कोई नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, तभी आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। वाणिज्यिक विषयों पर आप पूरा ध्यान लगाएंगे। कुछ सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आपका कोई लक्ष्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे, लेकिन अपने कामकाज को लेकर आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार के लोगों से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह दूर होंगी और नजदीकी आएंगी। आपकी वाणी की मधुरता को देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और माहौल खुशनुमा रहेगा। निजी योजना में आप आगे बढ़ेंगे और आप अपनी जिम्मेदारियों पर आप खरे उतरेंगे, उन्हें समय से पूरा करेंगे। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के कामों में वृद्धि हो सकती है, जिसे लेकर उन्हें कुछ असुविधा होगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। रचनात्मक कार्यों में वृद्धि होगी और आपको कार्यक्षेत्र में कोई नई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आप किसी विशेष प्रशिक्षण को करने के लिए सोच सकते हैं। साझेदारी में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण अनुकूल रहेगा और आपकी कुछ अनोखी कोशिशें आगे बढ़ेंगी और आपके नए कार्यो को गति मिलेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों की मुश्किलें हल होंगी, क्योंकि उन्हें कोई नया रास्ता मिलेगा ,Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *