UCC bill introduced , उत्तराखंड के लिए एतिहासिक दिन, यूसीसी बिल विधानसभा में पेश।
UCC bill introduced , Historic day for Uttarakhand, UCC bill introduced in Assembly.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया बिल पेश, उत्तराखंड यूसीसी बिल लाने वाला पहला प्रदेश
बिल को लेकर विपक्ष का विरोध जारी विधानसभा में गूंजे जय श्री राम और वंदे मातरम के नारे
विधानसभा जाने से पूर्व देश के संविधान की मूल प्रति हाथ में लेकर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
UCC bill introduced , उत्तराखंड के लिए आज ऐतिहासिक दिन आज राज्य की विधानसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में पेश किया यूसीसी बिल इसके साथ ही
उत्तराखंड यूसीसी बील पेश करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है, उत्तराखंड विधानसभा में थोड़ी देर पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया यूसीसी बील, सत्ता पक्ष ने टेबल थपथपा कर और जय श्रीराम के नारे लगाए तो विपक्ष ने वंदे मातरम की आवाज लगाई।UCC bill introduced,
बिल पेश होने के बाद विधानसभा दोपहर 2बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है, 2 बजे यूसीसी बिल पर चर्चा होगी जबकि बिल पास करने की प्रक्रिया कल शुरू की जायेगी, बिल यदि बिना हिलहुज्जत के पास हो जाता है तो, बिल राज्यपाल के पास भेजा जाएगा।
UCC bill introduced,
उत्तराखंड विधानसभा में पेश बिल से सबसे ज्यादा राहत मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को मिलेगा, मुस्लिम समुदाय में होने वाले हलाला और इद्दत पर रोक लगेगी,शादी के बाद रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य , बिना रजिस्ट्रेशन की शादी अमान्य होगी,हर शादी का गांव में ही होगा रजिस्ट्रेशन, बहु विवाह पर लगेगी रोक, केवल एक ही शादी मान्य होगी , लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष, लीव इन रिलेशनशिप पर भी सख्त विधान बनाया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब विधानसभा पहुंचे तो यूसीसी बिल की मुद्रित प्रतियां उनके हाथ में थी।
बिल पेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड के लिए आज का दिन गौरवशाली है।UCC bill introduced
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा देश के संविधान निर्माताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 को सार्थकता प्रदान करने की दिशा में आज का दिन देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए विशेष है।
देश का संविधान हमें समानता और समरसता के लिए प्रेरित करता है और समान नागरिक संहिता कानून लागू करने की प्रतिबद्धता इस प्रेरणा को साकार करने के लिए एक सेतु का कार्य करेगी।
सबसे पहले उत्तराखंड में यू जी सी, जय उत्तराखंड,जय मुख्यमंत्री धामी