Many vehicles stranded, भारी बर्फबारी के बीच त्यूणी चकराता रोड पर फंसे कई वाहन,SDRF मौके पर पहुंची

Many vehicles stranded, on Tuni Chakrata Road amid heavy snowfall, SDRF reached the spot.

वाहनों में फंसे 25 लोगों को SDRF टीम ने निकाला सुरक्षित, फिसलन से निकाले वाहन।

Many vehicles stranded,त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे 5 फरवरी 2024 को कई वाहनों और वाहनों में लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे ASI मनीष चौहान के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
सड़क पर अत्यधिक बर्फ होने के कारण वाहन आगे ले जाना संभव नही हो पा रहा था इसलिए रेस्क्यू टीम पैदल ही मौके के लिए रवाना हो गयी। रास्ते मे करीबन 6-7 वाहन मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाया साथ ही लगभग 25 लोगों को वाहनों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचा कर ठिठुरती सर्दी से उनकी जान बचाई। देखें वीडियो 👇

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *