Fake journalists arrested, 2 कथित पत्रकार गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आई डी दिखा कर करते थे ब्लैक मेल

Fake journalists arrested, used to send black mail by showing ID of electronic media

मुकदमा दर्ज,10000/- नगदी के साथ दबोचे,शिकायत कर्ता को डरा धमकाकर पहले भी कई बार की वसूली

*अपराध कोई भी करें कानून सबके लिए बराबर है अपराध करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा*- एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल*

Fake journalists arrested, थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह द्वारा पत्रकारिता की आड़ में अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर 2 व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से पैसे की मांग करने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत को स्पष्ट रुप से निर्देशित किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बिना कोई नरमी दिखाए सख्त कार्यवाही की जाए।

Fake journalists arrested, 2 कथित पत्रकार गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आई डी दिखा कर करते थे ब्लैक मेल
Fake journalists arrested, 2 कथित पत्रकार गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आई डी दिखा कर करते थे ब्लैक मेल

निर्देशों के क्रम में ऐसी सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 15.02.2024 को थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह द्वारा पत्रकारिता की आड़ में Fake journalists arrested, अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर 2 व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से पैसे की मांग करने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

ट्रैक्टर व जेसीबी का मालिक शिकायतकर्ता सिडकुल कंपनियों में काम का ठेका लेता रहता है।

इसी वजह से तथाकथित फर्जी पत्रकारों द्वारा उससे अनावश्यक रूप से पैसे की मांग कर परेशान किया जा रहा था। दोनो कथित आरोपी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ पहचान पत्र संख्या APEKS /012/202 जिसमें नवनीत शर्मा अंकित था दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। ये भी सामने आया कि दोनों आरोपी (नवनीत शर्मा व विनीत कौशिक) अपनी धमक दिखाकर पहले भी शिकायतकर्ता से पैसे ले चुके हैं। आरोपियों द्वारा 20000/- रुपये की मांग करने पर शिकायतकर्ता द्वारा उन्हे 10000/- रुपए दिए गए तो दोनों आरोपी बाकी राशि भी मांगने लगे।Fake journalists arrested,

मुकदमें के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों तथाकथित पत्रकारों को दबोचकर उनके कब्जे से ₹10000/- रुपए भी बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,आरोपी नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर,विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी
1. उप निरीक्षक संदीप चौहान
2. कांस्टेबल हरिराज थे।Fake journalists arrested,

One thought on “Fake journalists arrested, 2 कथित पत्रकार गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आई डी दिखा कर करते थे ब्लैक मेल”
  1. अगर अच्छी तरह जांच की जाए तो ऐसे कई पत्रकार मिलेंगे जिन्होंने जनता को परेशान किया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed