भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से 

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 03 जून 2023*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी सुबह 11:16 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*
🌤️ *नक्षत्र – विशाखा सुबह 06:16 तक तत्पश्चात अनुराधा*
🌤️ *योग – शिव दोपहर 02:48 तक तत्पश्चात सिद्ध*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:17 से सुबह 10:57 तक*
🌞 *सूर्योदय-05:17*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:16*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – वट पूर्णिमा,वटसावित्री व्रत (पूर्णिमांत)*
🔥 *विशेष – चतुर्दशी, पूर्णिमा और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

🌷 *नकसीर* 🌷
😪 *यह होने पर सिर पर ठंडा पानी डालें | ताज़ी व कोमल दूब ( दूर्वा ) का रस अथवा हरे धनिये का रस बूँद – बूँद नाक में टपकाने से रक्त निकलना बंद हो जाता है | दिन में दो – तीन बार १० ग्राम आँवले के रस में मिश्री मिलाकर पिलायें अथवा गन्ने का ताजा रस पिलाने से नकसीर में पूरा आराम मिलता है |*
🙏🏻

🌷 *बेहोश होने पर( Coma से बाहर लाने )*
😇 *कोई बेहोश हो गया हो तो उसके सिर पर तिल के तेल की मालिश करो, पैरों पर तिल का तेल रगड़ो । उस के कानों में “ऐं ऐं” अथवा “ॐ ॐ” बोलें ।*
🙏🏻

🌷 *मनोरथ सिद्धि* 🌷
🙏🏻 *“गुरु ….गुरु” के जप से भक्तों का मनोरथ पूरा होता है |*

🙏🏻 *भगवान शिवजी कहते है: गुरु मंत्रों मुखे यस्य, तस्य सिद्धि न अन्यथा गुरु लाभात सर्व लाभों गुरु हीनस्थ बालिश: |*

🙏🏻 *जिसके जीवन में गुरु नही है उसका कोई सच्चा हित करने वाला भी नहीं है | जिसके जीवन में गुरु है वो चाहे बाहर से शबरी भीलन जैसा गरीब हो फिर भी सोने की लंका वाले रावन से शबरी आगे आ गयी, रविदास चमार हो फिर भी गुरु मन्त्र है मीरा के तारणहार हो गए |*

🙏🏻 *गुरु शब्द बहुत शक्तिशाली है और गुरुदर्शन, गुरु बहुत बहुत कल्याण करता है | तो बोले ‘गु’कार सिद्धि प्रोक्तो रेफ़ पापस्य हारक | गुरु में ‘र’ जो है पापनाशक है | ‘ऊ’कारो विष्णु अव्यक्त: त्रेआत्मा: गुरु परः | ये तीनो शब्द गुरु शब्द के है | गुरु शब्द का ‘ग’कार सिद्धि देनेवाला, ‘र’कार पाप हरनेवाला ‘ऊ’कार अव्यक्त विष्णु भगवान से मिलानेवाला | गुरु वो है जो श्रेष्ठ है और तीनों से पार भी है | ये आगमसार ग्रंथ है उसका श्लोक मैंने तुमको सुनाया |*
🙏🏻

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।

आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है।

नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। पारिवार में यदि लंबे समय से चल रहे संघर्ष को लेकर आप परेशान चल रहे थे तो उनसे आपको राहत मिलेगी। यदि आप धन की कमी को लेकर परेशान हैं तो आपको अक्समात धन लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को देना है तो उसमें उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी तो उनसे आपको राहत मिलेगी। आप अपने घर के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार में आपको अचानक से लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों को देख कर हैरान रहेंगे। आपके कुछ शत्रुओं को भी आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। माताजी यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उसे अवश्य माने।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपने भाइयों की मदद के लिए आगे आएंगे। यदि कोई कानूनी मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था तो उसे भी आप अपने भाइयों से सलाह करके सुलझा सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ पुराना कर्जा है तो आप उसे भी आज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपको अपने काम और घर के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। यदि आपने पहले कहीं निवेश करने का मन बनाया था तो आप उसे कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में अपनी आंख और कान खोल कर काम करें नहीं तो आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी कर रहे लोग सावधानी बरतें नहीं तो उनकी तरक्की में कुछ बाधा आ सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी बड़े नुकसान को होने से बचाना होगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। व्यापार संबंधी कामों को लेकर आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्साहित होकर किसी कार्य को करने के लिए रहेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट आ गई थी तो उसे लेकर आप परेशान रहेंगे।आपको किसी भी शॉर्टकट तरीके से धन कमाने से बचना होगा नहीं तो वह आपको नुकसान करवा सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने पीने की वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका यदि कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। व्यवसाय में आप किसी को धन उधार ना दें नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप जीवन साथी के साथ किसी अनुबंध को लेकर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वे उस पर खरी उतरेंगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। यदि पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट चल रही हैतो आप उसे नजरअंदाज ना करें। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आप अपने मन में निराशाजनक विचारों को ना आने दें नहीं तो समस्या हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को अपने आसपास रह रहे लोगों पर विश्वास करने से बचना होगा। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपने यदि पहले कभी धन लगाया था, तो वह आपको वापस अच्छा मुनाफा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर को कोई सलाह देंगे। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी तो वह आज पूरी हो सकती है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोग सावधानी बरतें। परिवार में किसी नए वाहन को ला सकते हैं जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग आज किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें। आपको कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है । माताजी की सेहत में यदि लंबे समय से गिरावट चल रही थी तो उसमें भी आज सुधार होगा। यदि आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया तो वह आपके आपसी रिश्तो में दरार पैदा करा सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। करियर को लेकर आप अहम फैसला ले सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पूरे दिन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है तो उसके लिए वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किस की नई शुरुआत करना चाहते हैं तो आप उसे कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने कार्य क्षेत्र में आज कुछ बदलाव करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। भविष्य की कुछ रणनीति भी बनाएंगे। आपको कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। अपने रुके हुए कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करें। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपको परेशान कर सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
www.panitjiharidwarwale.com

जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *