A pickup fell in to ditch, ऋषिकेश से सब्जी लेकर जा रहा पिकअप वाहन टिहरी तोताघाटी के पास खाई में गिरा
A pickup fell in to ditch vehicle carrying vegetables from Rishikesh near Tehri Totaghati.
पिकअप में फंसा ड्राइवर घंटों पेड पर अटका रहा,SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान।
A pickup fell in to ditch, ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए सब्जी लेकर जा रहा पिकअप वाहन बीती रात लगभग 2 बजे अनियंत्रित होकर 30 मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटक गया।
A pickup fell in to ditch, पिकअप वाहन चालक विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम करौली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, वाहन में ही फंसा रहा, जबकि वाहन में सवार हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश किसी तरह स्वयं ही वाहन से निकलकर हाईवे पर आ गया था।
SDRF के अनुसार 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है,A pickup fell in to ditch
जिसकी सूचना पर SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
SDRF के अनुसार घटनास्थल पर एक पिकअप UK07CB-9762, जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए चली थी, अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटकी हुई थी,
A pickup fell in to ditch
वाहन में सवार हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश स्वयं ही वाहन से निकलकर हाईवे पर आ गया था, जिसके द्वारा बताया गया कि वाहन का चालक *विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह (उम्र लगभग 50 वर्ष) निवासी ग्राम करौली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश वाहन में ही फंसा हुआ है।
SDRF तथा स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक विरजन सिंह उपरोक्त को खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से AIIMS ऋषिकेश उपचार हेतु भिजवाया गया,A pickup fell in to ditch