Oplus_0

The first batch of pilgrims, चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों का पहला जत्था रवाना।

The first batch of pilgrims, left for the Char Dham Yatra.

हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल के संयोजन में पूजा अर्चना कर रवाना हुआ।

The first batch of pilgrims, चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार से हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी की पूजा अर्चना कर यात्रियों का पहला जत्था मंगलवार को रवाना हुआ जिसमें 10 टेम्पो व 1 छोटी गाड़ी डिजायर शामिल हैं।

Oplus_0
Oplus_0

ये जत्था चारधाम यात्रा पर मसूरी होते हुए पहले बड़कोट रुकेगा ,फिर यमुनोत्री के दर्शन कर गंगोत्री , केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की यात्रा करेगा।

हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल के संयोजन में पहला जत्था पूजा अर्चना कर रवाना हुआ, जूना अखाड़े के महंत सुरेशानंद सरस्वती ने जत्थे को पूजन कर रवाना किया, The first batch of pilgrims,

प्रभुजी ट्रेवल्स के स्वामी अनुज सिंघल ने गुजरात व महाराष्ट्र से आये यात्रियों को बुकिंग कर सेफ पार्किंग से किया रवाना

एसोशिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि यात्रा की शुरुआत हो गयी है श्रद्धालुओं में उत्साह भी है लेकिन रजिस्ट्रेशन को लेकर यात्रियों में जानकारी का अभाव है सरकार को तत्काल रूप से रजिस्ट्रेशन प्रकिया बन्द कर सभी को दर्शन करने जाने की छूट देनी चाहिए केवल कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए रजिस्ट्रेशन शुरू कर संख्या निर्धारित की गई थी उससे पूर्व में कभी कोई रजिस्ट्रेशन नही होता था यात्री आते थे व अपनी यात्रा सुगम व सुरक्षित कर लौटते थे रजिस्ट्रेशन के न मिल पाने से कई लोग दर्शनों से वंचित रह जाते हैं व काफी बड़ी संख्या में यात्री पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं जो कि यात्रा पर आते भी नही जिससे अन्य श्रद्धालुओं को कठिनाई उठानी पड़ती है,The first batch of pilgrims

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *